समस्तीपुर में बड़े कारोबारी के दुकान से 10 लाख रुपए की लूट, स्टाफ को मारी गोली

समस्तीपुर. समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र से है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने शहर के बड़े कारोबारी के प्रतिष्ठान को अपना निशाना बनाया जहां से 10 लाख रूपया लूट लिया. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने काउंटर पर काम कर रहे एक कर्मी को गोली भी मार दी जिससे वो जख्मी हो गया.

जख्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है. लूट की बड़ी वारदात सदर अनुमंडल क्षेत्र के मथुरापुर ओपी इलाके के बाजार समिति के निकट की है. कारोबारी विमल केडिया के गल्ला दुकान पर बाइक से पहुंचे. बाइक सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने काउंटर से पिस्टल की नोंक पर 10 लाख रुपए लूट लिए और काउंटर पर खड़े एक कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में जख्मी कर्मी को अस्पताल ले जाया गया. अपराधियों द्वारा कर्मी के पैर में गोली मारी गई थी.

वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, सदर डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले की जांच में जुटे. इस मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि अपराधी दरभंगा की तरफ भागे हैं और इलाके के सीमा को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है.

समस्तीपुर में दो दिन पूर्व भी अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके ठीक बाद पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों के द्वारा मथुरापुर घाट पर लैपटॉप एवं अन्य सामान की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कब तक कर पाती है.

आपके शहर से (समस्तीपुर)

समस्तीपुर

  • मुकेश सहनी ने बताई UP चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार की वजह, नीतीश की तारीफ में बांधे पुल

    मुकेश सहनी ने बताई UP चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार की वजह, नीतीश की तारीफ में बांधे पुल

  • बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ दिया था पति-बच्चे, उसने भी की बेवफाई तो कॉलगर्ल बन गई पटना की सुमन

    बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ दिया था पति-बच्चे, उसने भी की बेवफाई तो कॉलगर्ल बन गई पटना की सुमन

  • पटना में मोबाइल दुकान में घुसकर लूटपाट, विरोध करने पर स्टाफ को मारी तीन गोलियां

    पटना में मोबाइल दुकान में घुसकर लूटपाट, विरोध करने पर स्टाफ को मारी तीन गोलियां

  • OMG: परिवार ने 5 साल के बच्चे का रेलवे ब्रिज पर मनाया बर्थडे, अनोखा जन्मदिन समारोह देखने उमड़े लोग

    OMG: परिवार ने 5 साल के बच्चे का रेलवे ब्रिज पर मनाया बर्थडे, अनोखा जन्मदिन समारोह देखने उमड़े लोग

  • गया: राम-जानकी मंदिर के सचिव ने थर्ड जेंडर से की अश्लील हरकत, लोगों ने SSP से की शिकायत

    गया: राम-जानकी मंदिर के सचिव ने थर्ड जेंडर से की अश्लील हरकत, लोगों ने SSP से की शिकायत

  • गोपालगंज: वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले डेढ़ करोड़ कैश, हिरासत में लिए गए 3 युवक

    गोपालगंज: वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले डेढ़ करोड़ कैश, हिरासत में लिए गए 3 युवक

  • नबीनगर थर्मल प्लांट के तीसरे यूनिट का सफल ट्रायल, बिहार को अब NTPC से मिलेगी ज्यादा बिजली

    नबीनगर थर्मल प्लांट के तीसरे यूनिट का सफल ट्रायल, बिहार को अब NTPC से मिलेगी ज्यादा बिजली

  • गंगा के बीच करीब से देख सकेंगे डॉल्फिन की उछल कूद, बिहार में बन सकता है हैंगिंग डॉल्फिन ऑब्जर्वेटरी

    गंगा के बीच करीब से देख सकेंगे डॉल्फिन की उछल कूद, बिहार में बन सकता है हैंगिंग डॉल्फिन ऑब्जर्वेटरी

  • पटना: घरवालों से डर से प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, मौत से पहले प्रेमी ने लड़की की मांग में भरी सिंदूर

    पटना: घरवालों से डर से प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, मौत से पहले प्रेमी ने लड़की की मांग में भरी सिंदूर

  • पटना के दानापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मामा-भांजा की मौत

    पटना के दानापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मामा-भांजा की मौत

  • Amazing: काजल ने दूसरी बार की लव मैरिज, गोद में बच्चा ले लवर कन्हैया कुमार के साथ लिए 7 फेरे

    Amazing: काजल ने दूसरी बार की लव मैरिज, गोद में बच्चा ले लवर कन्हैया कुमार के साथ लिए 7 फेरे

समस्तीपुर

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Samastipur news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *