समस्तीपुर. समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र से है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने शहर के बड़े कारोबारी के प्रतिष्ठान को अपना निशाना बनाया जहां से 10 लाख रूपया लूट लिया. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने काउंटर पर काम कर रहे एक कर्मी को गोली भी मार दी जिससे वो जख्मी हो गया.
जख्मी का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है. लूट की बड़ी वारदात सदर अनुमंडल क्षेत्र के मथुरापुर ओपी इलाके के बाजार समिति के निकट की है. कारोबारी विमल केडिया के गल्ला दुकान पर बाइक से पहुंचे. बाइक सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने काउंटर से पिस्टल की नोंक पर 10 लाख रुपए लूट लिए और काउंटर पर खड़े एक कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में जख्मी कर्मी को अस्पताल ले जाया गया. अपराधियों द्वारा कर्मी के पैर में गोली मारी गई थी.
वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, सदर डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले की जांच में जुटे. इस मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि अपराधी दरभंगा की तरफ भागे हैं और इलाके के सीमा को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है.
समस्तीपुर में दो दिन पूर्व भी अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके ठीक बाद पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों के द्वारा मथुरापुर घाट पर लैपटॉप एवं अन्य सामान की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कब तक कर पाती है.
आपके शहर से (समस्तीपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Samastipur news