मां को बचाने के लिये बेटे ने लगा दी जान की बाजी, कुएं में कूदा, किस्मत नहीं दिया साथ और…

विष्णु शर्मा.

जयपुर. जयपुर जिले में आज एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां मां को कुएं में गिरते देखकर उसकी जान बचाने के लिये बेटा भी उसके पीछे-पीछे उसमें कूद गया. लेकिन व न तो मां को बचा पाया और न ही खुद बच पाया. दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. हादसे में मां-बेटे की मौत होने की सूचना बाद इलाके में मातम पसर गया. पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है. वह आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. हादसा जयपुर के चाकसू थाने इलाके में हुआ.

पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 10 बजे चाकसू थाना इलाके के शक्कर खावदा गांव के पास एक ढाणी में हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों मां-बेटे गांव में ही अपने सरसों के खेत में काम कर रहे थे. इस बीच मां सोना देवी (48) कुएं पर बाल्टी से पानी निकालने के लिये चली गई. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. इससे वह कुएं में गिर पड़ी. यह घटना देखकर पास में मौजूद बेटे गिर्राज (25) मां को बचाने के लिये दौड़ा, लेकिन तब तक वह कुएं में गिर गई. इस पर गिर्राज ने मां को बचाने के लिये आनन-फानन में कुएं में छलांग लगा दी.

सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाया
उसके बाद दोनों मां-बेटे कुएं में डूब गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उनको बचाने के लिये वहां पहुंचे. उन्होंने मां-बेटे को बचाने के लिये राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचित किया. इस पर चाकसू थानाप्रभारी यशवंत सिंह मौके पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को बुलाया.

बाहर निकाला था तब तक हो चुकी थी दोनों की मौत
बाद में ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय संसाधनों की मदद से मां और बेटे को कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. बाद में दोनों के शवों को एम्बुलेंस के जरिये चाकसू के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये. पुलिस अब शवों का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुटी है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देने में जुटे हैं.

आपके शहर से (जयपुर)

  • बेटे ने चुकाया दूध का कर्ज, मां को बचाने के लिये लगा दी कुएं में छलांग, दोनों की दुखद मौत

    बेटे ने चुकाया दूध का कर्ज, मां को बचाने के लिये लगा दी कुएं में छलांग, दोनों की दुखद मौत

  • Organ Donation: आप भी दे सकते हैं किसी को नया जीवन, जरुरत है बस थोड़ा समझने की

    Organ Donation: आप भी दे सकते हैं किसी को नया जीवन, जरुरत है बस थोड़ा समझने की

  • Railway ने किया बड़ा बदलाव, 7 मार्च से जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों का शेड्यूल बदला

    Railway ने किया बड़ा बदलाव, 7 मार्च से जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों का शेड्यूल बदला

  • भांजे का मायरा भरने के लिये 2 बोरों में रुपये भरकर पहुंचे 3 मामा, नोट गिनने में लगे कई घंटे

    भांजे का मायरा भरने के लिये 2 बोरों में रुपये भरकर पहुंचे 3 मामा, नोट गिनने में लगे कई घंटे

  • OMG: एंबुलेंस में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, टूटे पैरों के साथ पहुंचा मंडप में, स्ट्रेचर पर लिए 7 फेरे

    OMG: एंबुलेंस में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, टूटे पैरों के साथ पहुंचा मंडप में, स्ट्रेचर पर लिए 7 फेरे

  • पति की सैलरी थी कम, अक्सर पैसों के लिए झगड़ा करती थी पत्नी, एक रात दोनों ने पी शराब और फिर...

    पति की सैलरी थी कम, अक्सर पैसों के लिए झगड़ा करती थी पत्नी, एक रात दोनों ने पी शराब और फिर…

  • राफेल ने इंडो-पाक बॉर्डर पर तबाह किए 'दुश्मन', गरजे 148 विमान, एक मिनट में किए 2500 फायर

    राफेल ने इंडो-पाक बॉर्डर पर तबाह किए ‘दुश्मन’, गरजे 148 विमान, एक मिनट में किए 2500 फायर

  • Indian Railway: श्रीगंगानगर से वाराणसी के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, इन 17 शहरों को मिलेगा फायदा

    Indian Railway: श्रीगंगानगर से वाराणसी के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, इन 17 शहरों को मिलेगा फायदा

  • युवती को 80 हजार में बेचा; राजस्थान के बाप-बेटे ने खरीदकर किया रेप, 4 गिरफ्तार

    युवती को 80 हजार में बेचा; राजस्थान के बाप-बेटे ने खरीदकर किया रेप, 4 गिरफ्तार

  • 2 राज्यों में बंटा है अनोखा घर, कमरे एक स्टेट में, आंगन दूसरे में, बेहद दिलचस्प है पूरी कहानी

    2 राज्यों में बंटा है अनोखा घर, कमरे एक स्टेट में, आंगन दूसरे में, बेहद दिलचस्प है पूरी कहानी

  • भारत-पाक बॉर्डर पर फिर टोह लेने आया पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने खोले बंदूकों के मुंह, 18 गोलियां दागी

    भारत-पाक बॉर्डर पर फिर टोह लेने आया पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने खोले बंदूकों के मुंह, 18 गोलियां दागी

Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *