पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद गोलंबर की है जहां अपराधियों ने रविवार की देर धाम एक मोबाइल दुकान में लूटपाट के दौरान दुकान के स्टाफ को गोलियों से भून दिया जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. तीन की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने अनिसाबाद गोलंबर पर मोबाइल दुकान में घुसकर लूटपाट की कोशिश की लेकिन जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो उसे अपराधियों ने तीन गोलियां मार दी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे दुकान के मालिक और दूसरे लोगों ने अपराधियों को चुनौती दी और उसमें से एक अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया. इसके बाद घायल युवक को नजदीक के निजी हॉस्पिटल में ले जाएगा जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल घायल स्टाफ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. गोलीबारी और लूटपाट की इस घटना ने राजधानी पटना की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरकार पुलिस की व्यवस्था की जाती है और आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है. घटना के बाद मौके पर एएसपी सचिवालय समेत कई थानों की टीम पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों को पहचान करने में जुट गई.
राजधानी पटना में हाल के दिनों में लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. कुछ दिन पहले ही नकाबपोश अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के पीरमुहानी में टिंबर कंपनी के कैंपस में घुसकर केयरटेकर को बंधक बना लिया था और लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था लेकिन पटना पुलिस इस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं कर पाई है.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS