पटना. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके से रहस्मयी ढंग से लापता 22 वर्षीय युवक अवीनीश कुमार का शव पहाड़ी स्थित नाले से बरामद हुआ है. रविवार को युवक का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
बताया जाता है कि नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा नाले की उड़ाही की जा रही था, इसी दौरान युवक का शव बरामद हुआ. तत्काल सफाई कर्मियों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. लापता युवक के परिजनों ने भी मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. युवक की नाले में गिरने से मौत हुई या फिर अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात दोहराते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. गौरतलब है कि बड़ी पहाड़ी निवासी अजीत कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अवीनीश कुमार बीते 25 फरवरी को बाइक पर सवार होकर अपने घर से बाहर निकला, और उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उसका कुछ भी अता पता नहीं चलने पर हार थक कर परिजनों ने बीते 26 फरवरी को स्थानीय अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर के गेट नंबर 3 के पास से अवीनीश कुमार का मोटरसाइकिल बरामद किया गया था. लापता युवक अवीनीश कुमार की सकुशल बरामदगी नहीं होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने बीते दो मार्च को nh-30 जाम कर जमकर हंगामा भी मचाया था.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |