नौकरी तलाशने वालों के लिए अच्छी खबर, कोरोना वेरिएंट से भर्ती पर कितना पड़ेगा असर? सर्वे में सामने आई ये बात

<p style="text-align: justify;">कोरोना महामारी के बीच नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. देश के महामारी से उबरने के बीच अधिकांश क्षेत्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों (73 प्रतिशत) का मानना ​​​​है कि कोविड-19 की किसी नई लहर के कारण भर्ती प्रक्रिया पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है. देश भर में कोविड-19 के मामलों में जारी गिरावट के बीच 73 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना ​​​​है कि संक्रमण की किसी नई लहर का सभी क्षेत्रों में भर्ती की प्रक्रिया पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, जबकि 27 प्रतिशत उत्तरदाता भविष्य के बारे में निश्चित नहीं थे. जीनियस कंसल्टेंट्स द्वारा किये गये सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किनके बीच किया गया सर्वे</strong><br />यह सर्वेक्षण, बैंकिंग और वित्त, इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, मानव संसाधन समाधान, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण, मीडिया, तेल और गैस, और फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 1,468 अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच ऑनलाइन किया गया. इसके अलावा, सर्वेक्षण से पता चला कि 69 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं को वायरस के नए वेरिएंट के आने से नौकरी की असुरक्षा की भावना के बढ़ने की आशंका नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या नए वेरिएंट का डर अधिक हानिकारक हो सकता है, 71 प्रतिशत से अधिक ने कहा कि यह उतना गंभीर नहीं होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="J&amp;K Account Assistant Exams: यह कैसा नियम ? दो घंटे की परीक्षा में टॉयलेट जाने पर रोक, आज ही होना है एग्जाम" href="https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-account-assistant-exam-today-candidates-not-allowed-to-go-to-toilet-during-the-exam-2075286" target="_blank" rel="noopener">J&amp;K Account Assistant Exams: यह कैसा नियम ? दो घंटे की परीक्षा में टॉयलेट जाने पर रोक, आज ही होना है एग्जाम</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Weather Forecast: पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें- कब-कब बरसेंगे बादल" href="https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-weather-forecast-today-weather-and-pollution-report-of-punjab-amritsar-jalandhar-ludhiana-patiala-6-march-rain-in-punjab-from-today-2075277" target="_blank" rel="noopener">Punjab Weather Forecast: पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें- कब-कब बरसेंगे बादल</a></strong></p>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *