कुणाल खेमू के साथ बीच सड़क पर लापरवाह शख्स ने की गालीगलौज, सोहा और बेटी के सामने दी गालियां

नई दिल्ली: एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने रविवार सुबह को अपनी पत्नी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और बेटी के इनाया साथ विचलित कर देने वाली घटना का सामना किया. दरअसल, कुणाल खेमू ब्रेकफास्ट करने के लिए अपने पड़ोसी, उनके दो बच्चों के साथ निकले थे. इंस्टाग्राम स्टोरी में कुणाल खेमू ने शेयर किया कि कैसे एक लापरवाह ड्राइवर ने गाड़ी में मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया. कुणाल खेमू ने साथ ही कार की तस्वीर भी शेयर की थी. यह तस्वीर कुणाल खेमू ने अपने कार से ली थी, एक सफेद लैंबॉरगिनी उन्हें अपनी कार के आगे नजर आई.

कार की फोटो और मैसेज के साथ कुणाल खेमू ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया. उन्होंने साथ ही लिखा, ‘आज सुबह 9 बजे मैं अपनी बेटी, पत्नी, पड़ोसी और उनके दो बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट के लिए जुहू जा रहा था. तब रास्ते में एक कार ड्राइवर लापरवाह की तरह गाड़ी चला रहा था. वो बार-बार हॉर्न मार रहा था. साथ ही वह ओवरटेक करने की कोशिश भी कर रहा था. उसने मेरी गाड़ी के आगे अचानक अपनी गाड़ी भी रोक दी थी.’

कुणाल खेमू ने आगे लिखा है, ‘ऐसा करके उसने सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि मेरी कार में बैठे हुए सभी लोगों की सुरक्षा भी खतरे में ला दी थी. मैं दुर्घटना से बचने के लिए तेजी से ब्रेक मारा. हमारे बच्चों के लिए ये घटना खतरनाक थी. इसके बाद वह शख्स गाड़ी से बाहर आया और उसने हमें कई बार मिडल फिंगर दिखाई और साथ ही गालियां भी दीं. उस समय मेरी गाड़ी में बच्चे और महिलाएं थीं. जब तक मैंने इस घटना को रिकॉर्ड करने के लिए अपनी जेब से फोन निकाला, तब तक वह वहां से गाड़ी में बैठकर चला गया. मैं मुंबई पुलिस से आग्रह करता हूं कि इस शख्स पर कठोर एक्शन लिया जाए.

A reckless driver misbehave with kunal kemmu on road

कुणाल खेमू ने रविवार को यह पोस्ट शेयर किया था. (फोटो साभार:
kunalkemmu/instagram)

आपको बता दें कि सोहा अली खान, सैफ अली खान की बहन और वेटरन एक्टर शर्मिला टैगोर की बेटी हैं. सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने पिछले महीने ही अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘सात साल मुबारक हो माय लव. ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां तक आप नहीं पहुंच सकते, इसलिए हम सही मैच बनाते हैं! @kunalkemmu।”. वहीं, कुणाल खेमू ने अपने अपने इंस्टा हैंडल से पत्नी सोहा अली खान के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ”हैप्पी 7 माय जान @sakpataudi #happyanniversary.’

दोनों ने जुलाई 2014 में पेरिस में सगाई की थी तो वहीं, 25 जनवरी 2015 को उन्होंने शादी रचाई थी. सोहा अली खान और कुणाल खेमू सितंबर 2017 में अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के पैरेंट्स बने. दोनों बॉलीवुड के सबसे पावर कपल में गिने जाते हैं.

Tags: Kunal Khemu, Soha ali khan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *