Zelensky can order soldiers to lay down arms, then there will be no casualties – Kremlin , Delhi News in Hindi

1 of 1

Zelensky can order soldiers to lay down arms, then there will be no casualties - Kremlin - Delhi News in Hindi




नई दिल्ली । मॉस्को ने वलोडिमिर
जेलेंस्की को यूक्रेन के वैध राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देना जारी रखा
है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह बात कही है।

आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि
यूक्रेनी राष्ट्रपति सैनिकों को हथियार डालने का आदेश दे सकते हैं और फिर
कोई हताहत नहीं होगा।

यूक्रेन की आक्रमण के बाद की स्थिति और रूस
इसके भविष्य के चुनावों से क्या उम्मीद करेगा, इस बारे में पूछे जाने पर
पेसकोव ने कहा कि इस मुद्दे का रूसी सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, क्रेमलिन यूक्रेन में चुनाव कराने में भूमिका नहीं निभा सकता है। यह एक बाहरी देश है।

पेसकोव ने यूक्रेन पर उनके हमले को लेकर रूस पर दबाव बनाने के पश्चिमी प्रयासों पर अफसोस जताया।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मॉस्को दबाव में नहीं आएगा।

उन्होंने
कहा, समय के साथ, यूरोपीय संघ में नेता उठेंगे, जिनके पास एक व्यापक ²ष्टि
होगी और वह महसूस करेंगे कि उन्हें हमारे राष्ट्र के साथ मिलकर विकास करने
की आवश्यकता है। हम उस क्षमता को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Zelensky can order soldiers to lay down arms, then there will be no casualties – Kremlin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *