पटना. बिहार एसटीएफ (STF) की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ की टीम ने भोजपुर पुलिस (Bhojpur Police) के सहयोग से कुख्यात वांछित अपराधी विदेशी राय उर्फ अमरीश राय को गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी राय पर भोजपुर जिले के कोईलवर इलाके में पिछले 22 जनवरी को आपसी वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की हत्या का गंभीर आरोप है. सूत्रों की माने तो यह अपराधी बालू के अवैध खनन में भी संलिप्त रहा है. बालू के अवैध उत्खनन को ही लेकर ही दो गुटों में जनवरी में जमकर फायरिंग हुई थी.
इस घटना के दौरान विदेशी राय ने लगातार फायरिंग कर पूरे इलाके को थर्रा दिया था. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. बिहार एसटीएफ के अधिकारियों की मानें तो उक्त अपराधी के खिलाफ हत्या और रंगदारी से संबंधित कई संवेदनशील कांड दर्ज हैं. केवल भोजपुर जिले के कोईलवर थाने में ही विदेशी राय के खिलाफ कुल 11 केस दर्ज हैं जो काफी संगीन हैं. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने बुधवार को अहले सुबह दबिश देकर इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है ताकि इसके गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सके. इस अपराधी के खिलाफ कोईलवर थाने में पहला केस 2012 में दर्ज किया गया था और इसके बाद महज 10 सालों में ये जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया. यह केस धारा 144 /384 भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम से संबंधित था. बिहार एसटीएफ के साथ ही पुलिस को इस बात की उम्मीद है कि विदेशी राय की गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामलों का खुलासा हो जाएगा.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ARA news, Bhojpur news