Son killed retired father for pension money bramk

मुंगेर. कहते हैं पूत सपूत तो क्या धन संचे, पूत कपूत तो क्या धन संचे. पेंशन की राशि (Pension Amount) के लिए पिता की हत्या (Father Murder) करने वाले ऐसे ही एक कलयुगी पुत्र की कहानी सामने आई है जहां चंद रुपए के लिए पुत्र ने उसकी पिता की जान ले ली वो भी दिल को दहला देने वाले अंदाज में जिसने उसे पालकर बड़ा किया और अपने पैरों पर खड़ा किया. लेकिन पैसे की लालच में वहीं पुत्र अपने पिता का हत्यारा बन गया और हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गया.

रिटायर्ड वृद्ध पिता को पेंशन के पैसे को लिये जान से मारने की ये घटना मुंगेर की है जहां दो मंजिला छत से धक्का देकर रिटायर्ड रेल कर्मी की उसके ही पुत्र ने हत्या कर दी. मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव में बुधवार की सुबह ये घटना हुई. जहां रिटायर्ड रेलकर्मी रामस्वरूप यादव रिटायरमेंट के बाद अपने बड़े बेटे महादेव यादव के साथ रहते थे. राम दूसरी मंजिल पर बने घर में रहते थे जबकि रेलकर्मी की पत्नी और नाती ग्राउंड फ्लोर पर अपने छोटे बेटे राधे श्याम के साथ रहती थी वहीं रेल कर्मी का तीसरा बेटा बाहर काम करता है.

जानकारी के अनुसार रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिल रहे पैसे को लेकर रामस्वरूप यादव और उसकी पत्नी फुलवारी देवी के बीच विवाद चलता आ रहा था. इसी कारण दोनों पति-पत्नी अलग अलग रहते थे. इस विवाद में छोटा बेटा राधेश्याम यादव अपनी मां का साथ देता और पिता के साथ मारपीट भी किया करता था. इसको ले कई बार पंचायती भी हुई जिसमें फैसले के बाद मृतक के द्वारा पेंशन की राशि का आधा हिस्सा अपनी पत्नी और छोटे बेटा को दिया जाता रहा था.

इस बीच अधिक पैसे लेने की चाहत में हमेशा छोटे बेटा के द्वारा पिता के साथ झगड़ा किया जाता था. मृतक के बड़े बेटे महादेव के अनुसार बुधवार की सुबह से ही उसके पिता से पत्नी फूलवती देवी, नाती विक्की कुमार और छोटे बेटे ने गाली-गलौज और मारपीट की थी ताकि पेंशन में और हिस्सा मिले. इस घटना के बाद पिता जब नहाकर दूसरी मंजिल पर सूर्य भगवान को जल अर्पित करने गए तो छोटा बेटा भी पीछे से छत पर चला गया और अपने पिता को दो मंजिला छत से धक्का दे दिया गया.

धक्का लगते ही रामस्वरूप सीधे नीचे जमीन पर आ गिरे जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से सभी फरार हो गए. एसपी जेजे रेड्डी ने इस मामले में कहा कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश ईस्ट कॉलोनी थाना प्रभारी को दे दिया गया है.

आपके शहर से (मुंगेर)

  • पटना एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी, 100 हुई रोजाना उड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या

    पटना एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी, 100 हुई रोजाना उड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या

  • कोईलवर बालू घाट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या करने वाला विदेशी राय गिरफ्तार

    कोईलवर बालू घाट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या करने वाला विदेशी राय गिरफ्तार

  • Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाई कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द शुरू होगा आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी

    Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाई कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द शुरू होगा आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी

  • पेंशन के पैसों के लिए हत्यारा बना बेटा, दो मंजिला छत से धक्का देकर पिता को मार डाला

    पेंशन के पैसों के लिए हत्यारा बना बेटा, दो मंजिला छत से धक्का देकर पिता को मार डाला

  • महिला के वेश में लुटेरे, साड़ी पहनकर लोगों को लूटता था बिहार हाईवे का ये क्रिमिनल गैंग

    महिला के वेश में लुटेरे, साड़ी पहनकर लोगों को लूटता था बिहार हाईवे का ये क्रिमिनल गैंग

  • बिहार: 40,506 प्रधान शिक्षकों व 6421 प्रधानाध्यापकों के लिए अप्रैल में विज्ञापन, 150 अंकों का Exam,  डिटेल जानें

    बिहार: 40,506 प्रधान शिक्षकों व 6421 प्रधानाध्यापकों के लिए अप्रैल में विज्ञापन, 150 अंकों का Exam, डिटेल जानें

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अगले सप्ताह से नियमित हो रही हैं श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अगले सप्ताह से नियमित हो रही हैं श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें

  • Weather Update: होली में छूटेंगे पसीने ! मार्च में ही 30 डिग्री तक पहुंचा बिहार का पारा

    Weather Update: होली में छूटेंगे पसीने ! मार्च में ही 30 डिग्री तक पहुंचा बिहार का पारा

  • सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच की हालत नाजुक

    सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच की हालत नाजुक

  • इनसे रहें सावधान! पटना में लोन देने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर गिरफ्तार

    इनसे रहें सावधान! पटना में लोन देने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर गिरफ्तार

  • सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर से बदलेगी बिहार की सियासत? तेजस्वी-राहुल गांधी दिखे साथ

    सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर से बदलेगी बिहार की सियासत? तेजस्वी-राहुल गांधी दिखे साथ

Tags: Bihar News, Munger news, Murder

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *