share market live stock market update – News18 हिंदी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा. हालांकि बाजार बढ़त में बंद हुए. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 125.13 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ है.

निफ्टी बैंक में आज तेजी दर्ज की गई और ये 219.65 अंक की बढ़त के साथ 36028.90 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 137.70 अंक उछलकर 31441 के स्‍तर पर पहुंच गया. निफ्टी ऑटो में 0.10 फीसदी यानी 10.50 अंक की कमी दर्ज की गई और ये 10239 के स्‍तर पर बंद हुआ.

बीएसई स्‍मॉलकैप में भी आज गिरावट देखने को मिली और ये 0.72 फीसदी यानी 194.30 अंक की गिरावट के साथ 26,611.67 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1.07 फीसदी गिरकर 22,956.59 अंक पर बंद हुआ.

12:21 (IST)

Nuvoco Vistas Corporation IPO आज खुला  
Nuvoco Vistas Corporation IPO: सीमेंट की इस कंपनी का इश्यू 9 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस इश्यू में एनालिस्ट की अच्छी दिलचस्पी है और कई निवेशकों ने इसमें निवेश करने की सलाह दी है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से कंपनी का वैल्यूएशन ठीक लग रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग पर सरकार का फोकस बढ़ने से भी कंपनी को फायदा होगा.

केआर चोकसी ने भी Nuvoco Vistas के IPO में निवेश की सलाह दी है. इस ब्रोकरेज हाउस की दलील है कि कंपनी का नेट डेट/EBITDA 4.5X है लेकिन IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज घटाने में करेगी. इससे यह कम हो जाएगा.

असित सी मेहता ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से Nuvoco Vistas के IPO में निवेश की सलाह दी है. मेहता ने कहा,   पूर्वी और मध्य भारत में कंपनी की डिमांड ज्यादा है. इसमें सबसे बड़ा योगदान अफोर्डेबल हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर का है. Nuvoco Vistas पूर्वी भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है और डिमांड बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा इसी को मिलेगा.

  • 11:28 (IST)

    आईपीओ अपडेट

    इस हफ्ते निवेशकों को 4 IPO में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. इसमें नुवोको विस्टा, कार ट्रेड, अप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और केमप्लास्ट शामिल हैं इनमें से 2 IPO में निवेशक 9 अगस्त यानी आज से पैसा लगा सकते हैं. इसके बाद 2 IPO 10 अगस्त से खुलेंगे.

  • 11:18 (IST)

    सीएनबीसी आवाज़ से एक्सक्लूसिव में WEALTH ADVISORS के BASANT MAHESHWARI ने कहा कि कि GLOBAL LIQUIDITY की वजह से  भारतीय बाजार भागे है. बाजार में अब थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है.  IT, फार्मा और मेटल में आगे और तेजी बढ़ने की उम्मीद जताई है.

  • 11:10 (IST)

    Rupee Update 
    डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर  खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.22 के स्तर पर Open हुआ. वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया  74.16 के स्तर पर बंद हुआ था.

    • 10:04 (IST)

      Gold Updates
      मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर के सोने के अनुबंध 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,981 रुपये पर 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. सितंबर का चांदी वायदा 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 63,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.

    • 09:56 (IST)

      Rolex rings का शेयर NSE पर 38.89% प्रीमियम के साथ 1250 रुपए पर लिस्ट हुआ.

आज एशिया में जापान और सिंगापुर के बाजार बंद रहे. शुक्रवार को DOW रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था. जुलाई में उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट से सपोर्ट मिला.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, NSE, Share market, Stock market, Stock market today

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *