Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, सेंसेक्स आज पहली बार 52,000 के ऊपर पहुंच गया है. सेंसेक्स ने आज इंट्रा डे में 52052 की नई ऊंचाई को छुआ. सेंसेक्स 485 अंकों की तेजी के साथ 52110 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में भी तेजी दिख रही है, निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 15300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी पहली बार 15300 के पार पहुंचा है, यानी इसने भी लाइफ टाइम हाई बनाया है, निफ्टी ने इंट्रा डे में आज 15314 का रिकॉर्ड स्तर छुआ है. निफ्टी बैंक भी 36723 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है.
7 सेशन में 1000 अंक चढ़ा सेंसेक्स
इसके पहले सेंसेक्स ने 5 फरवरी 2021 को 51,000 का स्तर पार किया था, यानि सिर्फ 10 दिनों और 7 ट्रेडिंग सेशन में ही सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा है. इसके पहले 21 जनवरी को सेंसेक्स ने 50,000 का अहम पड़ाव पार किया था. 50,000 से 51,000 तक पहुंचने में सेंसेक्स को 11 ट्रेडिंग सेशन लगे थे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: अमित शाह का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो हर किसान को मिलेंगे 18 हजार रुपये
सेंसेक्स का सफर
तारीख सेंसेक्स
21 जनवरी 2021 50,184
05 फरवरी 2021 51,073
15 फरवरी 2021 52,110
निफ्टी का सफर
तारीख निफ्टी
24 नवंबर 2020 13,079
31 दिसंबर 2020 14,024
5 फरवरी 2021 15,014
निफ्टी में चढ़ने वाले
इंडसइंड बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI, श्रीराम सीमेंट
निफ्टी में गिरने वाले
ग्रासिम, SBI लाइफ, GAIL, कोल इंडिया, टाटा स्टील, ONGC, NTPC, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, IOC, हिंडाल्को
ये भी पढ़ें- Petrol Price Today 15 February 2021 Updates: दिल्ली में पेट्रोल 89 रुपये पहुंचा, लगातार सातवें दिन बढ़े रेट
LIVE TV