
शाहिद कपूर इस समय अपने फादरहुड को एंजॉय कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही शाहिद और मीरा की जिंदगी में बेटे जेन ने एंट्री ली थी. जेन के जन्म के वक्त शाहिद ने काम से ब्रेक लिया था. उस वक्त शाहिद ने मीडिया को बताया था कि मैं मीशा के जन्म के वक्त तो बहुत बिजी था लेकिन इस बार मैं अपनी बीवी के साथ रहूंगा और अपने बच्चों के साथ वक्त बिताऊंगा. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपनी बातों पर बिल्कुल खरा उतरते नजर आ रहे हैं.
जेन के साथ नजर आए शाहिद
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जेन को गोद में उठा रखा है और जेन अपने पिता के गालों को ध्यान से निहार रहे हैं. शाहिद कपूर ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘द सन’.
View this post on Instagram
The sun !
‘कबीर सिंह’ में आएंगे नजर
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगे. बता दें कि, ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की ऑफिशियल रीमेक है.