Samsung Galaxy S22 Series Mobile Phone Galaxy S22 Ultra Price Smartphone SSND

नई दिल्ली: Samsung Galaxy S22 Series भारत में लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में सैमसंग ने तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra पेश किए हैं. ये पिछले साल आए गैलेक्सी S21 मॉडल के अपग्रेड वर्जन हैं. इन फोन का 23 फरवरी से प्री-ऑर्डर शुरू होगा.

Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिए हुए हैं. इस सीरीज में गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सबसे प्रीमियम मॉडल है. Galaxy S22 Ultra में इंटीग्रेटेड एस-पेन सपोर्ट दिया हुआ है.

Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy S22 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है. इसमें दूसरे वैरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 76,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S22 Series, Samsung Galaxy S22 Ultra Price, Samsung Mobile News, Samsung Galaxy S22 Series Price in India,

Samsung Galaxy S22 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्सी S22+ (Samsung Galaxy S22 Plus) के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें- पानी में रखा, ऊपर से कार गुजार दी, मगर कुछ नहीं बिगड़ा इस Smartphone का

Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है. इसका 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है.

गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन के फीचर्स
Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी एस22 प्लस में 6.6 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है. इन दोनों फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये दोनों स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर ऑपरेट होते हैं. ये फोन ग्रीन, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, अल्ट्रा बरगंडी कलर में उपलब्ध होंगे.

 Samsung Galaxy S22 Series, Samsung Galaxy S22 Ultra Price, Samsung Mobile News, Samsung Galaxy S22 Series Price in India,

गैलेक्सी एस22 प्लस में 6.6 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है.

गैलेक्सी S22 मोबाइल फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है. फोन में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 48–120Hz के वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस + पैनल लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- Oppo का 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानिए इसे खरीदना क्यों है एक अच्छी डील?

Galaxy S22 फोन में 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सोपर्ट वाली 3700mAh की बैटरी दी गई है. Galaxy S22+ में 45W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी लगाई गई है.

गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन के कैमरा
Galaxy S22 और Galaxy S22+ स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल है. साथ में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 10MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है.

Samsung Galaxy S22 Ultra के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8-इंच का एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसका डायनामिक रिफ्रेश रेट 1-120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है. यह फोन वन यूआई 4.1 के साथ एंड्रॉइड 12 पर चलता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट है.

OnePlus Nord CE 2 5G price in india, OnePlus Nord CE 2 5G colour, OnePlus Nord CE 2 5G buy online,

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8-इंच का एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया हुआ है.

गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है. इसका मुख्य कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. एक कैमरा 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ दिया हुआ है. कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी शामिल है. सेल्फी के लिए f/2.2 लेंस के साथ फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है.

Tags: 5G Smartphone, Galaxy, Mobile Phone, Samsung, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *