यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ चला रही है. इस मुहिम के तहत अब तक 2 हजार से ज्यादा छात्रों को वापस लाया जा चुका है. अब इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है और सरकार से कुछ सवाल किए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बताए कि वह कितने छात्रों को बचाकर ला चुकी है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा कि 1. कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं, कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान क्या है. राहुल गांधी ने कहा कि इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है.
और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा:
1. कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं।
2. कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
3. हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान।इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2022
राहुल गांधी ने इससे पहले खारकीव में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर दुख जताया था. उन्होंने कहा कि एक भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. हर मिनट कीमती है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: 80 साल पहले जहां हुआ था यहूदियों का कत्लेआम, वहां रूस ने गिराए बम, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- दोहराया जा रहा इतिहास
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में तिरंगा बना ढाल, भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तान और तुर्की के छात्रों को यूं पार कराए चेकपॉइंट