
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान कुलविंदर सिंह के परिवार के लिए बड़ा ऐलान किया है. 12 लाख रुपए मुआवजे
के अलावा शहीद के माता-पिता को आजीवन 10 हजार रुपए महीने पेंशन दी जाएगी. सीएम अमरिंदर ने कुलविंदर के परिवार से मुलाकात की और यह घोषणा की- लोकल स्कूल और लिंक रोड का नाम शहीद कुलविंदर के नाम पर रखा जाएगा.
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है. इससे पहले पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की थी और पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था. बीते गुरुवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. सभी विधायकों ने सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट
का मौन रखा.
प्रस्ताव पेश कर सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि अब बहुत हो गया. उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था, यह उन्हें सबक सिखाने का समय है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं.
पंजाब विधानसभा में पाकिस्तान से हर तरह की बातचीत बंद करने का प्रस्ताव पास हुआ था. वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि आतंकवाद
का न कोई धर्म होता है और न ही जाति होती है. आतंकवाद की न कोई पार्टी होती है और न ही देश होता है. जान लेना किसी समस्या का हल नहीं होता.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh: Apart from ex-gratia worth Rs 12 lakh, special monthly pension of Rs 10,000 per month will be given to his parents for life, as the deceased soldier had no children whom we could provide job. pic.twitter.com/m234aVDEfF
— ANI (@ANI) February 17, 2019
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack का राज खोलेगी लाल Eeco कार और JeM को ना कह चुका युवक
ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक: अफगान War Veteran ने फिदायीन आतंकी को दी थी ट्रेनिंग, दिसंबर में घुसपैठ कर हुआ था दाखिल