Pro kabaddi league haryana steelers vs gujarat giants dabang delhi vs u mumba bulls watch online disney hotstar live telecast star sports

नई दिल्‍ली. प्रो कबड्डी लीग (pro Kabaddi League) में 8वें सीजन में सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला हरियाणा स्‍टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स और दूसरा मुकाबला दबंग दिल्‍ली बनाम यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. हरियाणा 42 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है. हरियाणा ने 14 में से 6 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. 3 मुकाबले टाई रहे. गुजरात 28 अंकों के साथ 11वें स्‍थान पर है. गुजरात ने 12 में से 3 मैच में ही जीत दर्ज की है. 6 में हार का सामना करना पड़ा और 3 मैच टाई रहे.
दबंग दिल्‍ली 48 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है. 14 में से 8 मैच उसने जीते, जबकि 4 मैच गंवा दिए. 2 मुकाबले टाई रहे. यू मुंबा 13 में से 5 जीत, 3 हार और 5 टाई मुकाबले के साथ 5वें स्‍थान पर है. उसके 41 अंक है.

  • पीकेएल-8 में 31 जनवरी को कितने मैच हैं?

    पीकेएल-8 में 31 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. हरियाणा स्‍टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स और दूसरा मुकाबला दबंग दिल्‍ली बनाम यू मुंबा के बीच खेला जाएगा.

  • पीकेएल-8 सीजन में आज के मुकाबले कितने बजे खेले जाएंगे?

    पीकेएल में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जबकि दूसरा मुकाबला शाम 8.30 बजे खेला जाएगा.

  • पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

    स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.

  • पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

    आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.

  • दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.

    यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज.

    IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है 10 करोड़ से अधिक की बोली, सभी में हैं ये खास बातें

    हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.

    सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा और 3 विकेट भी लिए, फिर भी पाकिस्तान से 12 रन से हार गया था भारत

    गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *