OPPO launch new Smart TV OnePlus TV Y1S Price and OnePlus TV Y1S Edge Price Sale on Flipkart and Amazon SSND

Latest Smart Televisions: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने दो नए स्मार्ट टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी ने कल एक वर्चुअल इवेंट में भारत में OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge लॉन्च किए. दोनों ही टीवी दो साइज 32-इंच और 43-इंच में पेश किए गए हैं. ये स्मार्ट टीवी धांसू फीचर्स के साथ-साथ कीमत में भी बहुत किफायती हैं.

स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो OnePlus TV Y1S Edge के दो वैरिएंट हैं. 32 इंच वाले 32 Y1S Edge की कीमत 16,999 रुपये और 43 Y1S Edge स्मार्ट टीवी की कीमत 27,999 रुपये है. OnePlus TV Y1S का 32-इंच मॉडल 16,499 रुपये का है और इसके 43-इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है.

स्मार्ट फीचर वाले स्मार्ट टीवी
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी को HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट मिलता है. दोनों ही टीवी Dolby Audio सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं. OnePlus TV Y1S में 20W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जबकि OnePlus TV Y1S Edge में 24W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. वनप्लस के स्मार्ट टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) है. कंपनी का कहना है कि ऑटो लो लेटेंसी मोड गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है.

यह भी पढ़ें- वनप्लस ने लॉन्च किए Nord CE 2 5G स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी, क्या है कीमत, जानें यहां

ये स्मार्ट टीवी डुअल बैंड Wi-Fi सपोर्ट और वनप्लस कनेक्टिविटी के साथ आएंगे. OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge आउट-ऑफ-बॉक्स Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.

OnePlus Nord CE 2 5G price in india, OnePlus Nord CE 2 5G colour, OnePlus Nord CE 2 5G buy online,

एचडी रिज़ॉल्यूशन
OnePlus TV Y1S मॉडल में एचडी रिज़ॉल्यूशन है, जबकि OnePlus TV Y1S Edge में फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन मिलता है. डिस्प्ले को कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिलता है. दोनों टीवी में Google Assistant का सपोर्ट मिलता है और ये OnePlus Connect 2.0 की मदद से यूजर्स के स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकते हैं.

सेल 21 फरवरी से
Y1S और Y1S Edge की पहली सेल 21 फरवरी से शुरू होगी. OnePlus TV Y1S का 43-इंच मॉडल 2 मार्च से बिक्री के लिए मौजूद होगा. वनप्लस के नए टीवी अमेजन (Amazon.in) के साथ में फ्लिपकार्ट (Flipkart), रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital), क्रोमा (Croma) और वनप्लस की वेबसाइट पर सेल के लिए मौजूद होंगे.

Tags: Oneplus, Smart TV

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *