OPPO Find X5 Series Launch Date OPPO Smartphone Price and Features SSND

OPPO Find X5 Series Launch and Price: OPPO ने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सीरीज Oppo Find X5 Series लॉन्च करने जा रहा है. ओप्पो फाइंड एक्स 5 सीरीज के फोन 24 फरवरी को पेश किए जाएंगे. इस दिन कंपनी Oppo Find X5 और Find X5 Pro स्मार्टफोन को मार्केट में उतारेगी. ओप्पो ने इन फोन के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पल जानकारी शेयर की है तथा कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. Oppo Find X5 Series के स्मार्टफोन में MariSilicon X imaging neural प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) लगी होगी.

Oppo Find X5 स्मार्टफोन में 6.55-इंच की full-HD+ AMOLED फ्लैट स्क्रीन होगी. बताया जा रहा है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस होगा. इस मोबाइल फोन में 4,800mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है. ओप्पो इसे 80W SuperVOOC चार्जिंग का नाम देगा. यह चार्जिंग स्पीड ओप्पो के OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में दी हुई है.

OPPO Find X5 Series, OPPO Find X5 Series Launch, Oppo Find X5 Series price, OPPO Find X5 Smartphone,

Oppo Find X5 सीरीज में धांसू कैमरे लगाए गए हैं. फोन के फ्रंट में 32- मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा होगा. फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी शूटर, 50MP IMX766 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और साथ में 13MP S5K3M5 सेंसर 2x जूम दिया हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, Oppo Find X5 Pro के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत लगभग 1,02,000 रुपये हो सकती है. इसके बेस मॉडल Oppo Find X5 की कीमत लगभग 85,000 रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Galaxy S22 Series: सैमसंग ने लॉन्च किए तीन धुरंधर फोन, आखिर क्यों हैं ये इतने स्मार्ट

Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू
Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. ओप्पो के इस फोन की खरीद पर कंपनी कुछ शानदार ऑफर्स भी दे रही है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर आप 10 परसेंट का कैशबैक और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं.

ओप्पो की रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किए थे. कंपनी ने रेनो 7 सीरीज के तहत OPPO Reno7 5G और OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे.

ओप्पो रेनो 7 5जी में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (full-HD+ AMOLED display) दिया हुआ है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट है. ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC (MediaTek Dimensity) द्वारा ऑपरेट होता है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oppo, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *