Nokia G11 Smartphone Price and launch Date Nokia Mobile Phone SSND

Nokia G11 Smartphone Price and launch: कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन तलाश कर रहे लोगों के लिए मोबाइल फोन की दुनिया पर राज कर चुकी कंपनी नोकिया (Nokia) ने नया फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने नया बजट स्मार्टफोन Nokia G11 भारतीय बाजार में पेश किया है. Nokia G10 की कामयाबी के बाद नोकिया ने अब नोकिया जी11 बाजार में उतारा है.

Nokiamob.net के अनुसार, मार्च में इस फोन को अमेरिका और ब्रिटेन में खरीदा जा सकता है. भारत में यह फोन कब आएगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जानें क्या होगी कीमत
Nokiamob.net ने Nokia G11 और Nokia G21, दो नए फोन के बारे में जानकारी शेयर की है. वेबसाइट लिखती है कि इन दोनों फोन में पॉलीकार्बोनेट शेल है और यह रिसाइकिल सामग्री से बने केस के साथ आएगा. नोकिया काफी समय से रिसाइकिल किए जा सकने वाले फोन पेश कर रहा है. वेबसाइट के अनुसार, Nokia G11 की 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 499 दिरहम (लगभग 10,200 रुपये) है. यह फोन चारकोल और आईस कलर में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें- Oppo का 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानिए इसे खरीदना क्यों है एक अच्छी डील?

दमदार बैटरी
Nokia G11 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कम कीमत आपकी तमाम जरूरतों को पूरा करेगा. नोकिया के इस नए फोन का खास फीचर है इसकी लंबी चलने वाली बैटरी. कहा जा रहा है कि Nokia G11 का बैटरी बैकअप 3 दिन का है. फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट होता है और फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर लगाया गया है.

Nokia G11 Price in India, Nokia G11 specifications, Nokia G11 Smartphone Launch,

ट्रिपल कैमरा सेटअप
Nokia G11 मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Nokia G11 Smartphone Launch, Nokia Mobile, Nokia phones,

नोकिया जी11 के फीचर्स
Nokia G11 मोबाइल फोन में 6.5 इंच की एचडीप्लस स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है. रिफ्रेश रेट 90Hz है और टच सैम्पलिंग रेट 180Hz है. फोन में एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिए साइडमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Nokia, Nokia smartphones, Smartphone

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *