MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 285 नए कोरोना मामले, दो मरीजों की हुई मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>MP Covid-19 Update:</strong> मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 285 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,192 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.<br /><br /><strong>राज्य में 10 हजार 729 लोगों ने गंवा दी है जान</strong><br />राज्य में अब तक कुल 10,729 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 19 और भोपाल में 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 3,121 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 611 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,25,342 लोग मात दे चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="मध्य प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर उमा भारती ने सामाजिक संगठनों के साथ शुरू की बैठक, जानें क्या कुछ कहा?" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mahashivratri-2022-1-march-bjp-leader-uma-bharti-sought-blessings-from-lord-ganesh-statement-on-liquor-ban-in-mp-ann-2072337" target="_blank" rel="noopener">मध्य प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर उमा भारती ने सामाजिक संगठनों के साथ शुरू की बैठक, जानें क्या कुछ कहा?</a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी भोपाल में</strong><br />आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अलग-अलग अस्पताल में 155 मरीज भर्ती है. इनमें से 27 मरीज गंभीर रुप से बीमार है. भोपाल में सबसे ज्यादा 46 मरीज भर्ती है, जिसमें से 18 की हालत गंभीर है. वहीं, इंदौर में 18 में से 3 मरीज गंभीर रुप से बीमार है. प्रदेश में अब तक 10 लाख 39 हजार 192 लोग संक्रमित हो चुके है. इनमें से 10 लाख 25 हजार 342 ठीक हो चुके है. कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 729 मरीज की मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में 3121 एक्टिव केस है. सोमवार को 611 मरीज ठीक हुए. &nbsp;राज्य में भोपाल में सबसे अधिक 64 नए मरीज मिले है. इसके अलावा बालाघाट 11, दमोह 18, इंदौर 19, जबलपुर 10, नरसिंहपुर 14, राजगढ़ 11, सतना 14, शिवपुरी में 10 नए पॉजिटिव मिले है. इसके अलावा बाकी जिलों में 10 से कम मरीज मिले है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sehore News: बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सीहोर के लिए बताया दुखदाई" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-news-katha-of-pandit-pradeep-mishra-is-painful-for-sehore-said-bjp-mla-sudesh-rai-ann-2072495" target="_blank" rel="noopener">Sehore News: बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सीहोर के लिए बताया दुखदाई</a></strong></p>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *