बॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की बेटी सना कपूर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी सीमा पाहवा (Seema Pahwa) और मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) के बेटे मयंक पाहवा से होगी. ये ग्रैंड वेडिंग बुधवार को महाबलेश्वर में होगी. मंगलवार को मेंहदी और संगीत सेरेमनी भी हुई. मेंहदी और संगीत की तस्वीरें एक्टर विवान शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. विवान शाह की सना कपूर कजिन बहन हैं. वो खुद भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
मीरा राजपूत का दिखा खूबसूरत अंदाज
साथ ही, शादी अटेंड करने के लिए सना कपूर की भाभी यानि मीरा राजपूत भी पहुंची. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने फंक्शन के लिए बेहद खूबसूरत आउटफिट चुना. साथ ही, उन्हें हेवी ईयररिंग और बन के साथ लुक को कंप्लीट किया है. उनकी तस्वीर पर कमेंट कर सभी उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मीरा राजपूत ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
विवान शाह ने शेयर किया वीडियो
वहीं, विवाह शाह ने प्रीवेडिंग वीडियोज शेयर की हैं जिनमें होने वाले दुल्हा और दुल्हन का ढोल के साथ स्वागत किया जा रहा है. इन वीडियोज में सना पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. वो अतिथियों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते भी दिख रही हैं. शादी की रस्मों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इन वीडियोज को शेयर करते हुए विवान शाह ने लिखा है- बधाई हो सना कपूर और मयंक पाहवा, लव यू, बा को बहुत गर्व होता.
दिखी खूबसूरत तस्वीरें
वहीं, सना को मेंहदी लगाने वाली पॉपुलर मेंहदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा ने भी सना के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा है-सना कपूर की मेंहदी समारोह में. तस्वीर में दोनों साथ में स्माइल देते नजर आ रहे हैं. सना इन तस्वीरों में बेहद प्यारी लग रही हैं. उनकी खूबसूरती भी देखते ही बन रही है.
संगीत में हुई जमकर मस्ती
सना की शादी में विवान के अलावा सुप्रिया पाठक शाह की बहन और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने भी जमकर जमकर डांस किया. सभी वीडियोज में ढोलक की थाप पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि सना कपूर ने बॉलीवुड में 2015 में ‘शानदार’ फिल्म से डेब्यू किया था.
इसमें शाहिद कपूर के ऑपोजिट आलिया भट्ट थीं. सना और मयंक की बात करें तो एक इंटरव्यू में पंकज कपूर ने कहा था कि सना और मयंक दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor