Maharashtra Corona Update: 675 New Corona Cases Found On Tuesday Five Patients Died

Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना का मामले प्रतिदिन कम हो रहे हैं. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,43,706 तक पहुंच गई है.

मुंबई में कोरोना के 77 मामले सामने आए हैं
विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,225 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,12,568 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,106 रह गई है. बीते 24 घंटे में 65,821 नमूनों की कोविड-19 रोधी जांच की गई. अब तक 7,79,40,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 77 मामले सामने आए जबकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

Mumbai: पिछले दो सालों में यात्रियों ने बसों में छोड़ा लाखों का सामान, जानें क्या-क्या भूल जाते हैं लोग

राज्य में ओमिक्रोन के मिले 104 नए मामले
देश के साथ-साथ राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 104 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 41 पुणे महानगरपालिका क्षेत्र से हैं. 14 औरंगाबाद से हैं. सिंधुदुर्ग से 12, मुंबई से 11, जालना और नवी मुंबई से 8-8 केस हैं. ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र से 5 और मीरा-भाइंदर क्षेत्र से 3 केस सामने आए हैं. इनके अलावा सातारा से भी 2 ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं. अब तक राज्य में कुल 4 हजार 733 ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें-

Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel के क्या हैं रेट, यहां चेक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *