Latest fashion trends rhea chakraborty looks beautiful in yellow lehenga spring season style in hindi pra

Latest Fashion Trends : एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से रिया को काफी लाइमलाइट में रहना पड़ा. अपनी पर्सनल लाइफ से डिस्‍टर्ब रहीं रिया अब धीरे धीरे अपनी नॉर्मल जिंदगी की तरफ लौट रही हैं. काफी दिनों तक सोशल मीडिया से रिया ने दूरी बना ली थी जबकि हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्‍होंने कुछ अपनी फोटोज़ शेयर किए हैं. इन फोटोज़ में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ऐसे में अगर आप बसंत के मौसम (Spring Season) में किसी स्‍पेशल ओकेजन के लिए लेटेस्‍ट फैशन ट्रेंड (Latest fashion trends) के हिसाब से ड्रेस पहनना चाहती हैं तो रिया चक्रवर्ती का ये येलो लहंगा आपके लिए परफेक्‍ट हो सकता है.

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) यहां येलो लहंगे में नज़र आ रही हैं.

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) यहां येलो लहंगे में नज़र आ रही हैं.

स्‍टाइलिश है ये लहंगा

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने यहां येलो रंग का लहंगा कैरी किया है जो बसंत के मौसम के लिए परफेक्‍ट कलर है. हर बार की तरह रिया ने यहां भी ट्रेडिशनल ड्रेस को ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में कैरी किया है. बता दें कि ये ड्रेस हाल ही में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी (Farhan Akhtar And Shibani Dandekar Wedding) के हल्दी सेरेमनी में रिया ने पहनी थी.

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का लुक सादगी से भरपूर दिख रहा है.

रिया चक्रवर्ती का लुक सादगी से भरपूर दिख रहा है.

सादगी से है भरपूर

रिया ने यहां हेवी मेकअप नहीं किया है और बहुत ही सादगी के साथ इस लहंगे को कैरी किया है. उन्‍होंने अपने बालों को खुला रखा है और न्‍यूट मेकअप किया है. लुक को कूल बनाने के लिए उन्‍होंने लहंगे को भी कैजुअली कैरी किया है. उन्‍होंने एक हाथ में कुंदन वर्क कंगन का सेट पहना है और कानों में मोती वाले झुमके पहने हैं. उनका पूरा लुक सादगी से भरपूर दिख रहा है.

मेकअप है खास

अगर आप इन दिनों किसी फंक्‍शन में हिस्‍सा लेने वाली हैं तो रिया का ये लुक कॉपी कर सकती हैं. यहां उन्‍होंने सिंपल मेकअप किया है. आई मेकअप के लिए उन्‍होंने हल्‍का सा आई लाइनर और हेवी मस्‍कारा अप्‍लाई किया है. जबकि नेचुरल कलर लिपस्टिक लगाया है. स्किन पर ग्‍लो इफेक्‍ट रहे इसके लिए उन्‍होंने हल्‍का हाइलाइटर और ब्‍लशर अप्‍लाई किया है. उनका चेहरा ग्‍लो करता दिख रहा है. इस तरह आप बसंत के त्‍योहारों या किसी डे इवेंट के लिए ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

Tags: Beauty Tips, Bollywood actress, Fashion, Lifestyle

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *