Latest auto news Maruti Suzuki sells cars records highest ever exports Tata Motors Mahindra Toyota cars mbh

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने बीते फरवरी में अपनी कारों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने बताया कि उसने फरवरी में कुल 164,056 कारें बेचीं हैं.

Maruti Suzuki ने यह भी कहा कि उसने पिछले महीने 24,021 इकाइयों के साथ सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने यह भी दावा किया कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 137,607 इकाइयां बेचीं हैं. मारुति सुजुकी ने यह भी कहा है कि फरवरी में उसकी कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल (यात्री वाहन) बिक्री 1,33,948 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,44,761 यूनिट्स थी.

ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 पर मिल रहा हजारों का कैशबैक ऑफर, सिर्फ 3,999 देकर ला सकेंगे घर

Tata Motors की 27 फीसदी बिक्री बढ़ी
भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने फरवरी में 73,875 यूनिट्स घरेलु बिक्री की, जिससे सालाना बिक्री दर में कंपनी ने 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी ने फरवरी 2021 में 58,366 यूनिट्स की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 27,225 यूनिट्स थी. कुल घरेलू कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 33,894 यूनिट्स हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 यूनिट्स थी.

Mahindra को भी हुआ फायदा
अन्य भारतीय कार निर्माता महिंद्रा ने फरवरी में 54,455 यूनिट्स की कुल बिक्री की, जो पिछले महीने के मुकाबले 16.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. कंपनी का कहना है कि चिप की कमी से कारों की बिक्री भी जनवरी के मुकाबले 38.56% बढ़कर 27,663 यूनिट हो गई. ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव विजय नाकरा के मुताबिक, एसयूवी सहित सभी सेगमेंट में मजबूत मांग देखी गई, जिसने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की गई. हालांकि एग्रीकल्चर सेगमेंट बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 9.8 प्रतिशत गिरकर फरवरी में 20,437 यूनिट रही.

ये भी पढ़ें-  जल्द आ रही है 100km की टॉप स्पीड और 150km रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

Toyota की बिक्री बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर ने पिछले साल फरवरी 2021 में 14,075 यूनिट्स की घरेलु बिक्री की थी. वहीं इस साल फरवरी 2022 में सिर्फ 8,745 यूनिट्स की बिक्री की. जिससे कंपनी ने 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 27,225 यूनिट्स थी. घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 33,894 यूनिट्स हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 यूनिट्स थी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *