Television
oi-Prachi Dixit
By Filmibeat Desk
|
कंगना
रनौत
का
निडर
रियलिटी
शो
‘लॉक
अप:
बदमाश
जेल
अत्याचारी
खेल’
ऑल्ट
बालाजी
और
एमएक्स
प्लेयर
पर
स्ट्रीम
होने
के
बाद
एक
नया
रिकॅार्ड
सेट
कर
चुका
है।
टेलीकास्ट
के
साथ
ही
यह
शो
हिट
कैटेगरी
में
शामिल
हो
गया
है।यह
रिलीज
होने
के
48
घंटों
के
भीतर
सफलतापूर्वक
15
मिलियन
व्यू
तक
पहुंच
गया
है।
‘लॉक
अप’
अपनी
तरह
का
अनूठा
शो
है,
जिसमें
16
सबसे
विवादित
हस्तियों
को
मूलभूत
सुविधाओं
के
साथ
जेल
में
बंद
कर
दिया
गया
है।
शो
ने
डिजिटल
पर
अपनी
तरह
का
पहला
मील
का
पत्थर
साबित
हुआ
है।
अपने
लॉन्च
के
48
घंटे
से
भी
अधिक
समय
में,
शो
ने
दर्शकों
के
दिल
में
अपनी
जगह
बना
ली
है
और
अपने
व्यूज
पर
ट्रेंड
करना
शुरू
कर
दिया
है।शो
की
तेजतर्रार
होस्ट,
कंगना
रनौत
ने
साझा
किया
कि
शो
को
मिली
प्रतिक्रिया
से
मैं
अभिभूत
हूं।
यह
एक
अनोखे
कॉन्सेप्ट
के
साथ
एक
अलग
शो
है
और
दर्शकों
को
भरपूर
प्यार
देते
हुए
देखकर
मुझे
बहुत
खुशी
हो
रही
है।

निशा
रावल,
मुनव्वर
फारूकी,
पूनम
पांडे,
करणवीर
बोहरा,
स्वामी
चक्रपाणि,
सिद्धार्थ
शर्मा,
अंजलि
अरोड़ा,
बबीता
फोगट,
शिवम
शर्मा,
सारा
खान,
पायल
रोहतगी,
तहसीन
पूनावाला
और
सायशा
शिंदे
इस
बदमाश
जेल
में
बंद
हैं।
दर्शकों
ने
इसके
साथ
जो
रोमांच
खरीदा
है,
उसका
अभी-अभी
सामना
किया
है,
जो
इस
शो
के
रिलीज
होने
के
बाद
मिल
रहे
व्यूज
से
काफी
हद
तक
साफ
नजर
आता
है।
ऑल्ट
बालाजी
और
एमएक्स
प्लेयर
ने
अपने-अपने
प्लेटफॉर्म
पर
लॉक
अप
24×7
का
लाइव-स्ट्रीम
किया
है।लॉक
अप
ने
27
फरवरी
2022
से
ऑल्ट
बालाजी
और
एमएक्स
प्लेयर
पर
लाइव
स्ट्रीमिंग
शुरू
की।
इस
बार
पहले
सप्ताह
में
सिद्धार्थ
शर्मा,
अंजलि
परमार,
स्वामी
चक्रपाणि,
शिवम
शर्मा,
और
मुनव्वर
फारुकी
नॅामिनेशन
में
शामिल
हैं।
दर्शक
ऐप
पर
जाकर
अपने
पसंदीदा
कंटेस्टेंट
को
वोट
कर
सकते
हैं।
English summary
Kangana Ranaut show Lock Upp gain 15 millions views in 48 hours of launch nomination details, read here
Story first published: Wednesday, March 2, 2022, 11:49 [IST]