jeep reveals its first electric suv all features range on road price details auto news hindi mbh

नई दिल्ली. भारत में अपनी दमदार SUV के लिए पॉपुलर जीप (Jeep) अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी (all-electric SUV) लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में Jeep ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर खुलासा किया है, इसमें यह ऑटोमेकर के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स के साथ दिखाई देती है.

ऑटोमेकर के पैरेंट ग्रुप स्टेलंटिस (Stellantis) ने कहा कि प्योर इलेक्ट्रिक जीप एसयूवी 2023 की पहली छमाही में ग्लोबल बाजार में लॉन्च की जाएगी. यह एसयूवी STLA आर्किटेक्चर पर आधारित होगी.

ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 पर मिल रहा हजारों का कैशबैक ऑफर, सिर्फ 3,999 देकर ला सकेंगे घर

स्टेलंटिस के सीईओ कार्लोस तवारेस ने कहा कि यह आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइफस्टाइल फैमिली व्हीकल होगी. यह एक प्योर ऑफ-रोड जीप होगी. इसके अलावा एक और जीप ईवी होगी, जो 2024 में कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल होगी. तवारेस ने आगामी ईवी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि, उन्होंने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

जीप इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन मौजूदा जीप कंपास जैसा दिखता है. इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं. इसमें वर्टिकल स्लैट्स हैं, लेकिन स्टैण्डर्ड मॉडल की तरह मेश ग्रिल नहीं है. इसके बजाय, यह ब्लैक पैनलों के साथ आता है. बंपर में एक ब्लैक मेश ग्रिल है, जबकि एक स्किड प्लेट भी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-टोन बॉडी पेंट, स्पोर्टी अलॉय व्हील, थिक ब्लैक क्लैडिंग मिलती है. इसमें मिलने वाले स्कलप्टेड कैरेक्टर लाइन इसेक मस्क्यूलाइन लुक को बढ़ाती हैं. इसका रियर पैसेंजर डोर सी पिलर स्थित हैं और छिपे हुए रूप देने के प्रयास में काला कर दिया गया है. इसके अलावा एसयूवी में स्लप्टेड लुकिंग टेलगेट, एक रूफ स्पोइलर, एलईडी टेललाइट्स और चंकी ब्लैक बंपर दिया गया है.

कंपनी इसके कैबिन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स मिल सकते हैं. जीप ने अभी तक आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी और किसी भी तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उम्मीद है कि यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर शानदार क्रूज़िंग रेंज पेश करेगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Jeep

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *