Issf World Cup Manu Bhaker Saurabh Chaudhary Win Gold In 10m Air Pistol Mixed Team | ISSF World Cup 2019 : मनु और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड

ISSF World Cup 2019 : मनु और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड



युवा निशानेबाजों सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने 483.5 अंक के साथ आसानी से स्वर्ण पदक हासिल किया. रेनशिन जियांग और बोवेन झांग की चीन की जोड़ी 477 .7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि मिनजुंग किम और डेइहुन पार्क की कोरिया की जोड़ी ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 418 . 8 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

भारत की जोड़ी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं के बीच 5.8 अंक का अंतर था. सौरभ और मनु ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में भी इस जोड़ी ने लय बरकार रखी और एक बार शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद लगातार 10 अंक से अधिक के निशाने लगाए.

स्पर्धा में हिस्सा ले रही हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन की बाधा भी पार नहीं कर पाई. इस बीच 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रवि कुमार और अंजुम मोदगिल तथा अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी क्रमश: सातवें और 25वें स्थान पर रही.

भारत तीन स्वर्ण पदक से हंगरी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहा है लेकिन सिर्फ एक ओलिंपिक कोटा हासिल कर पाया है. टूर्नामेंट से टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों के लिए 14 कोटा मिलेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *