ISL 2021-22: Jamshedpur in semi-finals of ISL for the first time by defeating Hyderabad- हैदराबाद को हराकर जमशेदपुर पहली बार आईएसएल के सेमीफाइनल में

Jamshedpur FC- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ INDSUPERLEAGUE
Jamshedpur FC

Highlights

  • जमशेदपुर पहली बार आईएसएल के सेमीफाइनल में पहुंची
  • हैदराबाद एफसी को 3-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की
  • जमशेदपुर की टीम हैदराबाद को पीछे छोड़कर टॉप पर काबिज हो गयी

जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को दबदबे वाला प्रदर्शन करके हैदराबाद एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत से जमशेदपुर की टीम हैदराबाद को पीछे छोड़कर टॉप पर काबिज हो गयी है। उसके 18 मैचों में 11 जीत और चार ड्रॉ से 37 अंक हो गये हैं। हैदराबाद को अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह 19 मैच में 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। हालांकि टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है।

मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में हुआ जब हैदराबाद के सेंटर-बैक चिंगलेसाना कोंशाम के आत्मघाती गोल से जमशेदपुर एफसी शुरुआती बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के सेंटर बैक पीटर हर्टली ने 28वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को 2-0 से आगे कर दिया। दाहिने छोर से एलेक्स लीमा की कार्नर-किक पर हर्टली ने हेडर से गोल किया। डेनियल चीमा चुक्वु ने 65वें मिनट में जमशेदपुर के लिये तीसरा गोल दागा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *