IRCTC Indian Railway 267 Trains Have Been Cancelled On March 2 2022 Check List Of Cancel Train

हर दिन देश में हजारों ट्रेने रेलवे द्वारा संचालित की जाती है. ऐसे में रेलवे को भारत की लाइफलाइन (Lifestyle) माना जाता है. लाखों के डेली ट्रैवल के कारण रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) और टिकट को लेकर बहुत मारामारी रहती है. ऐसे में अगर रेलवे किसी ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट (Diverted Train on 2 march 2022) और रिशेड्यूल (Rescheduled Train List of 2 March 2022) लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको आज यानी 2 मार्च 2022 को ट्रेन से कहीं ट्रैवल करना है तो कैंसिल ट्रेन की लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए.

आज रेलवे ने की इतनी ट्रेनों को कैंसिल
आज के दिन यानी 2 मार्च 2022 को देश में रेलवे ने करीब कुल 267 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train List of 2 March 2022) किया है. वहीं 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 26 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. रेलवे के ट्रेन कैंसिल करने, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. आमतौर पर रेलवे ट्रेन को खराब मौसम के कारण यानी ज्यादा कोहरे, भारी बारिश या रेल पटरियों की मरम्मत आदि के कारण भी ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल कर सकता है.

इसके लिए आप रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. ऐसे में अगर आज कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो जल्द से जल्द कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखें तो चलिए हम आपको कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट देखने के तरीके के बारे में बताते हैं-

रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस-
-इसके लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक करें.
-इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
-फिर कैंसिल (Cancelled Trains), रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
– ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में चेक करें.
– अगर लिस्ट में आपकी ट्रेन का नाम न हो तभी यात्रा के लिए घर से निकले.

ये भी पढ़ें-

Amazon लाया बंपर ऑफर, आज से सस्ते में खरीदें घर का सामान, रिफाइंड, तेल, घी, चाय पत्ती समेत सभी के चेक कर लें रेट्स

PNB में अगर आपका भी है अकाउंट तो आज ही जान लें ये जरूरी खबर, वरना अगले महीने से हो जाएगी बड़ी दिक्कत!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *