नई दिल्ली. भारत और डेनमार्क (India vs Denmark) के बीच 4 और 5 मार्च को दिल्ली के जिमखाना क्लब के ग्रासकोर्ट पर डेविस कप 2022 (Davis Cup 2022) वर्ल्ड ग्रुप आई प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहन बोपन्ना, दिविज शरण, रामकुमार रामानाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और युकी भांबरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं साकेत मायनेनी, निकी पूनाचा और दिग्विजय प्रताप सिंह को रिजर्व में रखा गया है. रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे.
हालांकि अहम मुकाबले से पहले भारत को एक बड़ा फायदा मिला. डेनमार्क के शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी होल्गर रून भारत के खिलाफ मुकाबले से हट गए हैं. रून के गैरमौजूदगी में अब अनुभवी युगल खिलाड़ी फ्रेडरिक निल्सन डेनमार्क की अगुआई करेंगे.
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबला शुक्रवार और शनिवार (4-5 मार्च) को खेला जाएगा.
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबला दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर खेला जाएगा
.
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा ?
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10: 30 बजे से खेला जाएगा
.
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबले का लाइव प्रसारण आप सोनी टेन 2 पर देख सकते हैं
.
भारत और डेनमार्क के बीच वर्ल्ड ग्रुप I प्लेऑफ मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Davis Cup, Denmark, Live Streaming, Tennis