Ganja worth 2 crores was being supplied in delhi Haryana under guise of coconut water 2 smugglers arrested cgnt

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की कोंडागांव जिला पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. कोंडागांव पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 करोड़ 10 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है. आरोपी पानी वाला नारियल सप्लाई की आड़ में गांजा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई करने के लिए गांजा लेकर जा रहे थे. कोंडागांव के मर्दापाल में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने बताया था कि जगदलपुर की ओर से टाटा कंपनी की मेटाडोर में बड़ी मात्रा में गांजा लोड कर ले जाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मर्दापाल में एक सफेद रंग की मेटाडोर जगदलपुर से आती हुई नजर आई. पुलिस ने वाहन को रोककर देखा तो उसमें कच्चा नारियल भरा था. वाहन के ड्राइवर व हेल्पर ने बताया कि वे नारियल रायपुर की ओर ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वाहन की फिर से जांच की.

बोरियों में पैकेट बनाकर छिपाया
पुलिस ने देखा कि पीले रंग की तिरपाल बिछाकर नारियल उसके ऊपर रखा गया है. पुलिस ने तिरपाल हटवाया तो उसके नीचे कुछ संदिग्ध बाेरियां दिखीं. जांच में उसमें 1050 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. गांजे की कुल कीमत करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने मामले में रवि हसन पिता मेंहदी हसन उम्र 31 वर्ष निवासी बदरपुर दिल्ली व राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक आरोपियों से उनके गैंग से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. आशंका है कि आरोपियों के तार ओडिशा में गांजा तस्करों से जुड़े हैं. मामले की जांच की जा रही है.

आपके शहर से (कोंडागांव)

छत्तीसगढ़
कोंडागांव

  • नारियल पानी की आड़ में हरियाणा में सप्लाई कर रहे थे 2 करोड़ का गांजा, जानें कहां से जुड़े हैं तार?

    नारियल पानी की आड़ में हरियाणा में सप्लाई कर रहे थे 2 करोड़ का गांजा, जानें कहां से जुड़े हैं तार?

  • CGBSE Board Exam 2022: आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों ने कहा ऑफलाइन एग्जाम से पता चलेगी परफार्मेंस, कुछ को रिजल्ट खराब होने का डर

    CGBSE Board Exam 2022: आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों ने कहा ऑफलाइन एग्जाम से पता चलेगी परफार्मेंस, कुछ को रिजल्ट खराब होने का डर

  • प्रेमी से मिलने धौलपुर पहुंची छत्तीसगढ़ की छात्रा, पैसे नहीं लाने पर लवर ने बंद कर लिया फोन, फिर...

    प्रेमी से मिलने धौलपुर पहुंची छत्तीसगढ़ की छात्रा, पैसे नहीं लाने पर लवर ने बंद कर लिया फोन, फिर…

  • 2 साल की सृष्टि को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मिला जीवनदान, इस दुर्लभ बीमारी का चल रहा इलाज

    2 साल की सृष्टि को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मिला जीवनदान, इस दुर्लभ बीमारी का चल रहा इलाज

  • 'ड्रीम गर्ल' फोन पर करती थीं मीठी-मीठी बातें...11 प्रदेशों के लोग चक्कर में फंस गए

    ‘ड्रीम गर्ल’ फोन पर करती थीं मीठी-मीठी बातें…11 प्रदेशों के लोग चक्कर में फंस गए

  • पर्यटकों को लुभाने बना लक्ष्मण झूला, बेटियों को मिले 20-20 हजार रुपये, जानें- क्या है योजना?

    पर्यटकों को लुभाने बना लक्ष्मण झूला, बेटियों को मिले 20-20 हजार रुपये, जानें- क्या है योजना?

  • बजट सत्र से पहले बिगड़ी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

    बजट सत्र से पहले बिगड़ी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

  • CG TET 2020: छत्तीसगढ़ TET 2020 की मॉडल आंसर की जारी

    CG TET 2020: छत्तीसगढ़ TET 2020 की मॉडल आंसर की जारी

  • CGBSE 12th Exam 2022: कल से शुरू हो रही है छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा, नोट करें ये गाइडलाइंस

    CGBSE 12th Exam 2022: कल से शुरू हो रही है छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा, नोट करें ये गाइडलाइंस

  • 10वीं पास युवक गैंग बनाकर करता था ATM क्लोनिंग, पलक झपकते ही निकाल लेते थे रकम

    10वीं पास युवक गैंग बनाकर करता था ATM क्लोनिंग, पलक झपकते ही निकाल लेते थे रकम

  • विश्व का अनोखा मंदिर, यहां देवी के रूप में पूजे जाते हैं भगवान हनुमान, जानें- क्या है रहस्य?

    विश्व का अनोखा मंदिर, यहां देवी के रूप में पूजे जाते हैं भगवान हनुमान, जानें- क्या है रहस्य?

छत्तीसगढ़
कोंडागांव

Tags: Crime News, Ganja smuggler

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *