कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की कोंडागांव जिला पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. कोंडागांव पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 करोड़ 10 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है. आरोपी पानी वाला नारियल सप्लाई की आड़ में गांजा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई करने के लिए गांजा लेकर जा रहे थे. कोंडागांव के मर्दापाल में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने बताया था कि जगदलपुर की ओर से टाटा कंपनी की मेटाडोर में बड़ी मात्रा में गांजा लोड कर ले जाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मर्दापाल में एक सफेद रंग की मेटाडोर जगदलपुर से आती हुई नजर आई. पुलिस ने वाहन को रोककर देखा तो उसमें कच्चा नारियल भरा था. वाहन के ड्राइवर व हेल्पर ने बताया कि वे नारियल रायपुर की ओर ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वाहन की फिर से जांच की.
बोरियों में पैकेट बनाकर छिपाया
पुलिस ने देखा कि पीले रंग की तिरपाल बिछाकर नारियल उसके ऊपर रखा गया है. पुलिस ने तिरपाल हटवाया तो उसके नीचे कुछ संदिग्ध बाेरियां दिखीं. जांच में उसमें 1050 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. गांजे की कुल कीमत करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने मामले में रवि हसन पिता मेंहदी हसन उम्र 31 वर्ष निवासी बदरपुर दिल्ली व राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक आरोपियों से उनके गैंग से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. आशंका है कि आरोपियों के तार ओडिशा में गांजा तस्करों से जुड़े हैं. मामले की जांच की जा रही है.
आपके शहर से (कोंडागांव)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Ganja smuggler