
100
करोड़
पार
ट्रेड
पंडितों
की
मानें
तो
गंगूबाई
काठियावाड़ी
आराम
से
100
करोड़
क्लब
होगी।
हालांकि
फिल्म
का
बजट
इतना
ज्यादा
है
कि
इसे
‘हिट’
की
श्रेणी
में
जाने
के
लिए
फिलहाल
लंबा
रास्ता
तय
करना
है।

ओवरसीज
कलेक्शन
अपने
ओपनिंग
वीकेंड
में
फिल्म
ने
ओवरसीज
मार्केट
में
2.75
मिलियन
डॉलर
का
बिजनेस
किया
है..
यानि
की
कुल
20.75
करोड़
के
लगभग।
वहीं,
पांच
दिनों
का
कलेक्शन
25
करोड़
तक
माना
जा
रहा
है।

दक्षिण
की
फिल्मों
से
क्लैश
दक्षिण
में
भी
इस
हफ्ते
बड़ी
फिल्में
रिलीज
हुई
हैं
इसलिए
उन
क्षेत्रों
पर
गंगूबाई
की
कमाई
पर
थोड़ा
असर
पड़
रहा
है।
लेकिन
उत्तर
भारत
में
फिल्म
सफलता
के
झंडे
गाड़
रही
है।

भारी
भरकम
बजट
रिपोर्ट
के
अनुसार,
फिल्म
का
प्रोडक्शन
खर्चा
150
करोड़
है।
इसके
अलावा
प्रमोशन
में
15
करोड़
और
पोस्टपोन
होने
की
वजह
से
15
करोड़
खर्च
हुए
हैं।
यानि
की
फिल्म
का
कुल
बजट
180
करोड़
तक
पहुंच
चुका
है।
हालांकि
इसमें
से
अच्छा
खासा
बजट
निर्माता
राइट्स
बेचकर
निकाल
चुके
हैं।

रिलीज
से
पहले
110
करोड़
की
कमाई
फिल्म
के
सैटेलाइट
राइट्स
को
60
करोड़,
डिजिटल
राइट्स
को
30
करोड़
और
ऑडियो
राइट्स
को
20
करोड़
में
बेचे
गए
हैं।
बहरहाल,
ड्रिस्ट्रिब्यूटर
(पेन
इंडिया
लिमिटेड)
ने
फिल्म
को
90
करोड़
में
खरीदा
है..
लिहाजा,
फिल्म
को
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
होने
के
लिए
अभी
भी
कम
से
कम
110-120
करोड़
का
कलेक्शन
करना
होगा।

आलिया
भट्ट
की
टॉप
फिल्में
यहां
जानें
आलिया
भट्ट
की
सबसे
ज्यादा
कमाने
वाली
फिल्मों
की
टॉप
लिस्ट-
गली
बॉय-
139.38
करोड़
राजी-
123.17
करोड़
बद्रीनाथ
की
दुल्हनिया-
116.60
करोड़
2
स्टेट्स-
104
करोड़
हम्पटी
शर्मा
की
दुल्हनिया-
78
करोड़