
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. लोग इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं. लेकिन बहुत जल्द अमिताभ एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी नजर आएंगे.
अमिताभ के साथ नजर आएंगे इमरान
अमिताभ बच्चन जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. और बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम है ‘खेल’. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा अनु कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राइटर रूमी जाफरी करेंगे. जाफरी के निर्देशन में अमिताभ पहली बार काम करने वाले हैं.
कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है. अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक जज की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में कई सारे ट्विस्ट है इसलिए फिल्म का नाम ‘खेल’ रखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल 13 मई से शुरू होगी. आनंद पंडित इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.