रायपुर. छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग लड़की का रेस्क्यू राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया है. लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के आगरा के लिए रवाना हुई थी, लेकिन गलती से वो धौलपुर में ही उतर गई. इसके बाद उसने अपने प्रेमी को कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला, जिसके बाद वो परेशान हो गई. कुछ समझ नहीं आने पर वो रोने लगी. अकेली लड़की को रोता देख किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी दी. इसके बाद धौलपुर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने लड़की का रेस्क्यू किया. चाइल्ड हेल्प लाइन ने लड़की को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.
धौलपुर बाल कल्याण समिति द्वारा लड़की की काउंसलिंग कराई गई. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी के मुताबिक लड़की की काउंसलिंग समिति के सदस्य गिरीश गुर्जर और नरगिस शरीफी ने की. लड़की ने काउंसलिंग में बताया कि वो छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर लिस्ट में उसका नाम शामिल रहा है. वो अपने माता-पिता को घर पर सोता छोड़ प्रेमी से मिलने के लिए आगरा के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन धौलपुर में ही उतर गई. इसके बाद उसने अपने प्रेमी को कॉल किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आया, जिससे वो परेशान हो गई. कुछ समझ नहीं आने पर वो रोने लगी.
पालकों ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत
बाल कल्याण समिति के मुताबिक बीते मंगलवार को लड़की की काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया. लड़की के पिता ने बताया कि देर शाम तक जब बच्ची नहीं लौटी तो उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें लगा था कि कोई अज्ञात शख्स उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है. बाल कल्याण समिति द्वारा संपर्क किए जाने के बाद वे धौलपुर के लिए निकल गए हैं. इधर लड़की ने बताया कि उसने छत्तीसगढ़ से निकलने से पहले अपने प्रेमी से बात की थी. प्रेमी ने पूछा था कि उसके पास किराए और कुछ दिन खाने-पीने के लिए पैसे हैं या नहीं. इस पर छात्रा ने कहा कि वो जल्दबाजी में पैसे लेकर आना भूल गई. इसपर गुस्से में प्रेमी ने फोन कट कर लिया. इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है. दोनों ने आगरा में मिलने का तय किया था.
आपके शहर से (रायपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Raipur news