Chhattisgarh Girl reached Dholpur to meet boyfriend but love story took suddenly new twist wept bitterly cgnt

रायपुर. छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग लड़की का रेस्क्यू राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया है. लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के आगरा के लिए रवाना हुई थी, लेकिन गलती से वो धौलपुर में ही उतर गई. इसके बाद उसने अपने प्रेमी को कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला, जिसके बाद वो परेशान हो गई. कुछ समझ नहीं आने पर वो रोने लगी. अकेली लड़की को रोता देख किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी दी. इसके बाद धौलपुर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने लड़की का रेस्क्यू किया. चाइल्ड हेल्प लाइन ने लड़की को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.

धौलपुर बाल कल्याण समिति द्वारा लड़की की काउंसलिंग कराई गई. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी के मुताबिक लड़की की काउंसलिंग समिति के सदस्य गिरीश गुर्जर और नरगिस शरीफी ने की. लड़की ने काउंसलिंग में बताया कि वो छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के टॉपर लिस्ट में उसका नाम शामिल रहा है. वो अपने माता-पिता को घर पर सोता छोड़ प्रेमी से मिलने के लिए आगरा के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन धौलपुर में ही उतर गई. इसके बाद उसने अपने प्रेमी को कॉल किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आया, जिससे वो परेशान हो गई. कुछ समझ नहीं आने पर वो रोने लगी.

पालकों ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत
बाल कल्याण समिति के मुताबिक बीते मंगलवार को लड़की की काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया. लड़की के पिता ने बताया कि देर शाम तक जब बच्ची नहीं लौटी तो उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें लगा था कि कोई अज्ञात शख्स उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है. बाल कल्याण समिति द्वारा संपर्क किए जाने के बाद वे धौलपुर के लिए निकल गए हैं. इधर लड़की ने बताया कि उसने छत्तीसगढ़ से निकलने से पहले अपने प्रेमी से बात की थी. प्रेमी ने पूछा था कि उसके पास किराए और कुछ दिन खाने-पीने के लिए पैसे हैं या नहीं. इस पर छात्रा ने कहा कि वो जल्दबाजी में पैसे लेकर आना भूल गई. इसपर गुस्से में प्रेमी ने फोन कट कर लिया. इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है. दोनों ने आगरा में मिलने का तय किया था.

आपके शहर से (रायपुर)

  • प्रेमी से मिलने धौलपुर पहुंची छत्तीसगढ़ की छात्रा, पैसे नहीं लाने पर लवर ने बंद कर लिया फोन, फिर...

    प्रेमी से मिलने धौलपुर पहुंची छत्तीसगढ़ की छात्रा, पैसे नहीं लाने पर लवर ने बंद कर लिया फोन, फिर…

  • 2 साल की सृष्टि को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मिला जीवनदान, इस दुर्लभ बीमारी का चल रहा इलाज

    2 साल की सृष्टि को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मिला जीवनदान, इस दुर्लभ बीमारी का चल रहा इलाज

  • 'ड्रीम गर्ल' फोन पर करती थीं मीठी-मीठी बातें...11 प्रदेशों के लोग चक्कर में फंस गए

    ‘ड्रीम गर्ल’ फोन पर करती थीं मीठी-मीठी बातें…11 प्रदेशों के लोग चक्कर में फंस गए

  • पर्यटकों को लुभाने बना लक्ष्मण झूला, बेटियों को मिले 20-20 हजार रुपये, जानें- क्या है योजना?

    पर्यटकों को लुभाने बना लक्ष्मण झूला, बेटियों को मिले 20-20 हजार रुपये, जानें- क्या है योजना?

  • बजट सत्र से पहले बिगड़ी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

    बजट सत्र से पहले बिगड़ी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

  • CG TET 2020: छत्तीसगढ़ TET 2020 की मॉडल आंसर की जारी

    CG TET 2020: छत्तीसगढ़ TET 2020 की मॉडल आंसर की जारी

  • CGBSE 12th Exam 2022: कल से शुरू हो रही है छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा, नोट करें ये गाइडलाइंस

    CGBSE 12th Exam 2022: कल से शुरू हो रही है छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा, नोट करें ये गाइडलाइंस

  • 10वीं पास युवक गैंग बनाकर करता था ATM क्लोनिंग, पलक झपकते ही निकाल लेते थे रकम

    10वीं पास युवक गैंग बनाकर करता था ATM क्लोनिंग, पलक झपकते ही निकाल लेते थे रकम

  • विश्व का अनोखा मंदिर, यहां देवी के रूप में पूजे जाते हैं भगवान हनुमान, जानें- क्या है रहस्य?

    विश्व का अनोखा मंदिर, यहां देवी के रूप में पूजे जाते हैं भगवान हनुमान, जानें- क्या है रहस्य?

  • क्राइम से पहले किया डांस, बोले- ये न तेरी है, न मेरी और पति ने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी का किया मर्डर

    क्राइम से पहले किया डांस, बोले- ये न तेरी है, न मेरी और पति ने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी का किया मर्डर

  • School Education: बोर्ड एग्जाम में जरूरी नहीं होगा स्कूल यूनिफॉर्म, कोरोना संक्रमितों के लिए होगी अलग व्यवस्था

    School Education: बोर्ड एग्जाम में जरूरी नहीं होगा स्कूल यूनिफॉर्म, कोरोना संक्रमितों के लिए होगी अलग व्यवस्था

Tags: Crime News, Raipur news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *