
ऐसा
रहा
अनुभव
इसके
अलावा,
उन्होंने
विश्वकर्मा
के
फेसबुक
पोस्ट
का
लिंक
साझा
किया,
जिसमें
उन्होंने
अपने
अनुभव
के
बारे
में
बताया
है।
इस
पोस्ट
में
मेघना
ने
लिखा
है
कि..
“मेरी
सवारी
लोअर
परेल
से
अंधेरी
वेस्ट
तक
थी,
कैब
ड्राइवर
ने
मेरी
राइड
स्वीकार
की
और
मुझे
लेने
आया।

बहुत
अधिक
ट्रैफ़िक
था
5
मिनट
की
गाड़ी
चलने
के
बाद,
उसने
महसूस
किया
कि
वहाँ
बहुत
अधिक
ट्रैफ़िक
था
और
वह
देर
से
घर
पहुँचेगा,
इसलिए
उसने
मुझे
दादर
पुल
के
बीच
में
उतार
दिया।
रात
हो
चुकी
थी,
जिससे
दूसरी
कैब
ढूंढना
मुश्किल
हो
रहा
था।

यह
अस्वीकार्य
है
मुझे
पुल
से
नीचे
उतरना
था
और
दादर
बाजार
से
चलना
था।
मुझे
अपनी
मंजिल
तक
पहुंचने
में
2
घंटे
लग
गए।
कृपया
मदद
करें,
यह
अस्वीकार्य
है।”

पोस्ट
काफी
चर्चा
में
है
इसके
बाद
ये
पोस्ट
काफी
चर्चा
में
है
और
लोग
कैब
की
विश्वनीयता
पर
सवाल
उठा
रहे
हैँ।
बता
दें
कि
ये
पहला
मामला
नहीं
है
जब
कैब
पर
किसी
ने
उंगली
उठाई
है,
इसके
पहले
भी
कई
केस
सामने
आ
चुके
हैं
और
लोगों
के
द्वारा
इसपर
शिकायत
दर्ज
की
जा
चुकी
है।

खबरों
का
हिस्सा
हैं
शबाना
आजमी
का
ये
पोस्ट
चर्चा
में
है।
शबाना
आजमी
इस
वक्त
अपने
घर
में
शादी
को
लेकर
भी
खबरों
का
हिस्सा
हैं।