Bobby Deol first time talk about depression failure and nepotism in film industry।बॉबी देओल ने डिप्रेशन असफलता और फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात

पापा लेजेंड हैं, मैं हर वक्त काम करता-बॉबी देओल

पापा
लेजेंड
हैं,
मैं
हर
वक्त
काम
करता-बॉबी
देओल

वह
आगे
कहते
हैं
कि
मुझे
मेरी
पहली
फिल्म
में
अगर
इतना
प्यार
नहीं
मिलता
तो
मुझे
आसानी
से
काम
नहीं
मिलता।
मैंने
कई
सारी
हिट
दी
और
फिर
गलत
फिल्मों
का
चुनाव
किया।
फिर
मुझे
काम
नहीं
मिला।
अगर
ऐसे
देखा
जाए
तो
पापा
लेजेंड
हैं।
तो
इस
हिसाब
से
मैं
हर
वक्त
काम
करता।
मेरा
मानना
है
कि
हर
इंडस्ट्री
में
बेटे
की
असफलता
पर
पिता
मदद
नहीं
कर
सकता
है।

3 साल तक डिप्रेशन- बॅाबी देओल

3
साल
तक
डिप्रेशन-
बॅाबी
देओल

अपने
करियर
के
बुरे
दौर
के
बारे
में
बॉबी
देओल
ने
साझा
किया
कि
3
साल
तक
मैं
डिप्रेशन
में
अपने
दुखों
में
गुम
हो
गया
था।
फिर
मैंने
ही
खुद
की
मदद
की
और
इससे
बाहर
निकला।
आपका
परिवार
पूरी
जिंदगी
आपका
साथ
दे
सकता
है
लेकिन
वो
आपको
खड़ा
करके
काम
पर
नहीं
भेज
सकता
है।
मैंने
फिर
खुद
पर
यकीन
करना
शुरू
किया।

परिवार मुझे ऐसे देखकर बेहद दुखी -बॅाबी देओल

परिवार
मुझे
ऐसे
देखकर
बेहद
दुखी
-बॅाबी
देओल

मुझे
तकलीफ
हुई
यह
जानकर
कि
मेरा
परिवार
मुझे
ऐसे
देखकर
बेहद
दुखी
है।
फिर
मैंने
खुद
को
यकीन
दिलाया
और
बोला
कि
फिर
से
मुझे
खुद
को
तैयार
करना
होगा
उन
फैंस
के
लिए
जो
मुझे
फिल्मों
में
देखना
चाहते
हैं।
मैंने
पॉजिटिव
रहने
की
शुरुआत
की।
तब
भी
मेरे
लिए
यह
कठिन
था
और
आज
भी
है।

15 साल की तुलना में मैं अब बेहतर

15
साल
की
तुलना
में
मैं
अब
बेहतर

फिलहाल
लोग
आज
मेरे
काम
की
तारीफ
करते
हैं
लेकिन
एक्टर
के
लिए
यह
हमेशा
कठिन
होता
है।
वह
आगे
कहते
हैं
कि
मैंने
जीवन
में
कई
उतार-चढ़ाव
देखे
हैं।
पहले
15
साल
की
तुलना
में
मैं
अब
खुद
को
सही
तरीके
से
समझता
हूं।
बता
दें
कि
जल्द
ही
बॅाबी
देओल
अपने
2,
एनिमल
जैसी
बड़ी
फिल्मों
में
खास
भूमिका
में
दिखाई
देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *