Apple Will Not Sale iPhone iMac Book In Russia After War With Ukraine Google Facebook-रूस के खिलाफ अमेरिकी कंपनियां भी उठा रही हैं कड़े कदम, अब Apple ने भी लिया ये बड़ा फैसला

Apple ने लिया ये बड़ा फैसला- India TV Hindi
Image Source : PTI
Apple ने लिया ये बड़ा फैसला

Highlights

  • रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है
  • Apple अपना कोई प्रोडक्ट रूस में नहीं बेचेगा
  • गूगल और फेसबुक ने भी इस कड़ी में कई फैसले लिये हैं

iPhone और iMac कंप्यूटर जैसे प्रोडक्टर बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple ने रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। ऐपल ने रूस में अपना कोई प्रोडक्ट नहीं बेचने का फैसला किया है। साथ ही कंपनी ने सॉफ्टवेयर फीचर, सेंसरिंग ऐप्स, सेल और अपनी सभी सर्विस को रूस में बंद करने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को ऐपल ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया, ‘हमने पिछले हफ्ते ही रूस में ऐपल पे और अन्य सभी सर्विस समेत अपने प्रोडक्ट के निर्यात को रोक दिया था। 1 मार्च के बाद हमने अपने सभी प्रोडक्ट को रूस में रोक दिया है। साथ ही रूस के बाद ऐप स्टोर पर RT न्यूज़ और स्पूतनिक न्यूज़ को भी डाउनलोड नहीं किया जा पाएगा।’

यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐपल मैप में भी कुछ बदलाव किये गए हैं। जैसे अब ऐपल मैप पर यूक्रेन में ट्रैफिक और लाइव घटनाओं के बारे में नहीं बताया जाएगा। ऐपल ने कहा, ‘हम रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर बहुत चिंति हैं और हम इस हिंसा के पीड़ितों के साथ खड़े हैं। हम मानवीय प्रयास, सामने आ रहे शरणार्थी संकट के लिए सहायता प्रदान करना, वहां मौजूद अपनी टीम की मदद के लिए हर संभव प्रयार कर रहे हैं।’

ये कोई पहली अमेरिकी कंपनी नहीं है जिसने रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच ऐसा फैसला लिया है। इससे पहले फेसबुक ने भी RT और स्पूतनिक न्यूज़ पर पूरे EU में रोक लगा दी थी। गूगल ने भी अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म के साथ ऐसा ही किया था। दोनों ही कंपनियों ने सरकार के फैसले को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *