Amitabh Bachchan Wants Work On Teeted Message On Twitter Shahrukh Khan Badla Taapsee Pannu Sujoy Ghosh | ‘बदला’ रिलीज होते ही अमिताभ मांगने लगे काम, शाहरुख, तापसी और सुजॉय ने भी लगाई गुहार

‘बदला’ रिलीज होते ही अमिताभ मांगने लगे काम, शाहरुख, तापसी और सुजॉय ने भी लगाई गुहार



बीते दिन ही अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म में किए गए काम के लिए अमिताभ और तापसी की जमकर तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा है. लेकिन अब अमिताभ फिर से अपने लिए काम मांगते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ मांग रहे हैं काम

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ ने रिलीज के पहले ही दिन तकरीबन 5 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को मिले रेस्पॉन्स से फिल्म की टीम काफी खुश है. लेकिन अमिताभ ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसकी लगातार चर्चा हो रही है. अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के कोलाज और ‘बदला’ के कई पोस्टर्स साझा किए हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘ये तो हो गया…अब कल नौकरी कहां? 50 बरसों से यही पूछता आ रहा हूं.’

शाहरुख ने किया कमेंट

आपको बता दें कि, अमिताभ के इस ट्वीट को अब तक कई लाइक्स मिल चुके हैं. लेकिन उनके इस ट्वीट पर अब शाहरुख खान ने भी कमेंट किया है. शाहरुख ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘सर अगर आपको नौकरी मिल जाए तो मुझे भी रिकमेंड कर देना.’ इसके बाद तापसी ने भी लिखा कि, ‘आप लोग मेरे बारे में भी जरूर सोचिएगा. मैंने भी तो अच्छा काम किया है.’ इसके बाद तुरंत ही डायरेक्टर सुजॉय घोष ने भी कमेंट किया कि, ‘मुझे भी रिकमेंडेशन चाहिए.’

Tweets

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *