Acer launch gaming laptop acer predator helios 300 ssnd

Gaming laptop Price in India: लैपटॉप हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. काम हो या फिर मनोरजंन, लैपटॉप हर जगह एकदम फिट बैठता है. आजकल मार्केट में तमाम ऐसे लैपटॉप आ रहे हैं जो ऑफिशियल या प्रोफेशनल काम के लिए परफेक्ट तो हैं ही साथ ही आपको अलग ही गेमिंग एक्सपीरियंस देंगे. लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी Acer ने भारत में अपना नया गेमिंग लैपटॉप Acer Predator Helios 300 पेश किया है. Acer का यह गेमिंग लैपटॉप कई और शानदार स्पेसिफिकेशन लिए हुए है.

Acer ने दावा किया है कि यह भारत का पहला 360Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला गेमिंग लैपटॉप है. Acer का ये गेमिंग लैपटॉप 11th Gen Intel Core i9-11900H प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है. यह लैपटॉप Acer की 5th gen AeroBlade 3D fan की टेक्नोलॉजी से लैस है.

यह गेमिंग लैपटॉप Intel Core i9-11900H CPU से लैस है. इसमें 6GB DDR6 Nvidia GeForce RTX 3060 GPU दिया गया है. इसमें 16GB RAM मिलती है, जिसे 32GB तक अपग्रेड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 3000 रुपये में खरीदें 27,000 वाली स्मार्टवॉच, Samsung Galaxy S22 की प्री-बुकिंग पर बंपर ऑफर

लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
Acer Predator Helios 300 लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD IPS LED-backlit TFT LCD डिस्प्ले है. और इसका पिक्सल रेजलूशन 1920×1080, रिफ्रेश रेट 360hz तक और पीक ब्राइटनेस 300 nits है. यह लैपटॉप Windows 11 पर ऑपरेट होता है. इस लैपटॉप में डुअल स्पीकर दिए हुए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1, HDMI port, USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, USB 3.2 Gen 2 पोर्ट और USB Type-C थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मिलते हैं.

4-zone RGB कीबोर्ड
इस लैपटॉप में 4-zone RGB कीबोर्ड दिया हुआ है. कीबोर्ड में टर्बो बटन का यूज करके CPU को ओवरलॉक कर सकते हैं. लैपटॉप में 720P वेबकैम लगा है. इसमें 59whr बैटरी दी गई है. प्रीडेटर हेलिओस 300 इंटेल के किलर E2600 इथरनेट कंट्रोलर और किलर वाई-फाई 6 AX1650i मॉडम के साथ आता है.

क्या है कीमत
Acer के गेमिंग लैपटॉप की कीमत 1,44,999 रुपये है. इसे केवल काले रंग में ही पेश किया गया है. इस लैपटॉप को Acer के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) या फिर रिटेल स्टोर से खरीद सकते है.

Acer Nitro 5 AN515-57 Gaming Laptop
Acer के एक और गेमिंग लैपटॉप Nitro 5 AN515-57 की कीमत 68,990 रुपए है. यह लैपटॉप Intel Core i5-11400H प्रॉसेसर से लैस है, जिसे 8GB RAM और 256GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसमें 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 Graphics मैमोरी मिलती है.

Tags: 5G Technology

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *