ये भी पढ़ें- सरकार की गारंटी वाली स्कीम! हर महीने देने होंगे 1000 रुपये, मिलेंगे 3 बड़े फायदे
भीम ऐप के नए वर्जन भीम 2.0 (BHIM 2.0) में क्या है खास- भीम ऐप को और उपयोगी और प्रभावी बनाने के लिए इसमें नई चीजें जोड़ी गई हैं. भीम का नया वर्जन मौजूदा 13 भाषाओं के अलावा तीन अतिरिक्त भाषाओं कोंकणी, भोजपुरी और हरियाणवी को भी सपोर्ट करेगा. मौजूदा 13 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, गुजराती, मराठी, असमी शामिल हैं.
(1) नए वर्जन में लेन-देन सीमा बढ़ाया गया है.
(2) कई बैंक खातों को भी अब जोड़ा सकता है.
(3) मर्चेंट्स यानी दुकानदार भी अब अपनी ओर से नए ऑफर दे सकेंगे.
(4) IPO के लिए आवेदन का ऑप्शन भी आ गया है.
(5) अब आप आसानी से पैसे गिफ्ट भी ऐप के जरिए कर सकेंगे.
(6) इसके अलावा ऐप अब 13 भाषाओं में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- दिवाली गिफ्ट! ये कंपनी देगी 5000 कर्मचारियों को बड़ा प्रमोशन!
BHIM ऐप से पेमेंट पर सरकार 1 अक्टूबर से खत्म कर चुकी हैं MDR चार्जेस- सरकार देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के 100 रुपये तक ट्रांजेक्शन पर MDR चार्ज खत्म कर दिए है. इससे फुटकर विक्रेताओं को मदद मिल रही है. आपको बता दें कि भीम ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन पर पहले 2000 रुपये के लेनदेन पर 0.25 फीसदी और 2000 रुपये से अधिक लेनदेन पर 0.65 फीसदी मर्चेंट डिस्काउंट रेट चार्ज किया जाता था. अब इसमें 100 रुपये तक के लेनदेन को किसी भी चार्ज से मुक्त कर दिया गया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank, Bhim app, BHIM mobile app, Business news in hindi