Stocks in News: शेयर बाजार में आज कमजोरी के साथ शुरुआत हो सकती है. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ग्लोबल बाजारों पर इसका बुरा असर पड़ा है. साथ ही एशियन मार्केट भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस करवट खुलेंगे, इस पर नजर बनी रहेगी. शेयर बाजार (Share Market) के खुलने से पहले उन शेयरों के बारे में जान लेना चाहिए, जहां खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों को खबरों वाले शेयर कहते हैं और ये खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं. बाजार की ओपनिंग से पहले इन शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां दमदार कमाई करने के लिए दांव लगाया जा सकता है.
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
UPL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. ये कंपनी बायबैक पर विचार करने वाली है.
Vedanta के शेयर पर नजर बनी रहेगी. कंपनी तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक करने वाली है.
Spicejet के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज सुप्रीम कोर्ट में एक्स प्रोमोटर मामले में सुनवाई होने वाली है.
NMDC के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कुल उत्पादन 11.7 फीसदी से बढ़कर 4.31 मिलियन टन हो गया है.
Vedant Fashions के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आय में 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है तो वहीं मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
MOIL Ltd के शेयर पर नजर बनी रहेगी. फेरो ग्रेड मैंगनीज के दाम 15 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं.
🔼📉आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?♦️जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | @deepdbhandari pic.twitter.com/gVUAGnSEwI
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2022
HUL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कई प्रोडक्ट्स की कीमतें 3-13 फीसदी तक बढ़ा दी है.
Prag Milk, Hatsun Agro जैसे शेयरों पर नजर बनी रहेगी. अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
IOC, HPCL जैसे शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. OMCs ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
Eveready के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बर्मन ग्रुप का एवरेडी के लिए ओपन ऑफर का ऐलान है. 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ऐलान.
Brightcom Group के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सेबी ने फोरेंसिक ऑडिट का ऑर्डर दिया है.
Panacea Biotech के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. घरेलू फॉर्मूलेशन ब्रांड बेचने के लिए करार किया है.