Vastu Tips: There will be progress in business just enter in the shop like this and sit in this direction।वास्तु टिप्स: व्यापार में दिनरात होगी तरक्की, बस दुकान में ऐसे करें प्रवेश और इस दिशा में बैठे

वास्तु टिप्स- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
वास्तु टिप्स

Highlights

  • सबसे पहले अपने जूते चप्पल मुख्य द्वार से बाहर थोड़ा साइड में उतार दें
  • दुकान के अंदर प्रवेश करते समय फर्श को छूते हुए सबसे पहले दुकान में अपना दायां पैर रखें
  • इससे दुकान में बढ़ोतरी होती है और आपका मन भी प्रसन्न रहता है

व्यापार शुरू करते समय हम तमाम बातों का ध्यान रखते हैं, लेकिन कुछ बातों को नजरअंजाद कर देते हैं जैसे दुकान में दुकानदार के प्रवेश और उसके बैठने की दिशा के बारे में। इन बातों का भी व्यापार के चलने न चलने में विशेष महत्व होता है।

जब आप अपनी दुकान खोलने के लिए जाएं तो सबसे पहले अपने जूते चप्पल मुख्य द्वार से बाहर थोड़ा साइड में उतार दें और दुकान के अंदर प्रवेश करते समय फर्श को छूते हुए सबसे पहले दुकान में अपना दायां पैर रखें। इससे दुकान में बढ़ोतरी होती है और आपका मन भी प्रसन्न रहता है। इसके अलावा दुकानदार के बैठने की दिशा से भी बिजनेस पर प्रभाव पड़ता है।

वास्तु के अनुसार दुकानदार को उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए। उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है। इसलिए अगर आप इस दिशा में मुंह करके बैठते हैं तो आपके ऊपर कुबेर देवता की कृपा बनी रहती है और धन की कमी कभी नहीं रहती है।

ये भी पढ़ें-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *