Two sisters of greater noida on ukraine romania border ukraine russia war air india dlnh

नोएडा. अस्तौली गांव, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की दो सगी बहनों आचल और मोनिका का साथ यूक्रेन (Ukraine) रोमानिया बार्डर पर छूट गया. एक बहन रोमानिया पहुंच गई जबकि दूसरी बहन बार्डर पर फंसी रह गई. दोनों बहने चार दिन से एक दूसरे की हिम्मत बांधते हुए यूक्रेन के टर्नविल से रोमानिया बार्डर (Romania Border) पहुंची थी. दोनों के अलग होने से परिजन काफी परेशान है. बता दे सीमा पार करने के लिए लाइन में 10वें और 11वें नंबर पर थी अस्तौली गांव की मोनिका और आंचल. हालांकि अब दोनों ही बहने रोमानिया में आ चुकी है. लेकिन दोनों अलग-अलग है. वहां से 10 घंटे का सफर कर उसे 550 किमी दूर बूखारेस्ट लाया जा रहा है.

बस में जगह नहीं होने से बड़ी को वहीं छोड़ा

सोमवार को बार्डर पर दोनों बहने लाइन में लगी थी. लाइन में 10-10 लोगों को रोमानिया की तरफ ले जाया जा रहा था. लाइन में 10वे नंबर पर छोटी बहन आंचल लगी थी और 11 नंबर पर मोनिका थी.  आंचल का नंबर आने पर उसे रोमानिया बार्डर में ले लिया गया जबकि मोनिका वहीं छोड़ दिया गया. थोड़ी जिद की लेकिन नियमों के आगे दोनों बहनो की बात नहीं सुनी गई. परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों बहन अलग-अलग हो गई है. जिसकी वजह से उनको और ज्यादा चिंता हो रही है.

36 घंटे से यूक्रेन बार्डर पर फंसी थी दोनों बहने

पिता बिजेंद्र भाटी ने बताया कि बेटी आंचल और मोनिका यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. जो पिछले करीब 36 घंटे से यूक्रेन के बॉर्डर पर फंसी हुई थी.  जहां से सोमवार सुबह बड़ी बेटी आंचल को बस में बैठाकर रोमानिया भेजा जा रहा है, जबकि बड़ी बहन मोनिका सोमवार शाम तक बॉर्डर पर फंसी हुई थी. बताया गया कि बड़ी बहन भी देररात रोमानियां आ गई है. वहां से रविवार सुबह उसे भी बूखारेस्ट लाया जा रहा है.

एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

DM ने यूक्रेन में फंसे लोगों को मांगी जानकारी

जिला प्रशासन ने यूक्रेन में रहने वाले जिले के लोगों के परिजनों से जानकारी देने की अपील की है. हाल ही में कहा गया है कि अगर जिले का कोई व्यक्ति यूक्रेन में है तो वह अपनी तहसील के एसडीएम को इसकी जानकारी दें. डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि दादरी तहसील में एसडीएम आलोक गुप्ता के फोन नंबर 9927760215, एसडीएम सदर अंकित कुमार के मोबाइल नंबर 8299138374 पर जानकारी दे सकते हैं.

वहीं जेवर के एसडीएम रजनीकांत मिश्र के मोबाइल नंबर 9759126838, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 90 8405 36 38 और डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा के मोबाइल नंबर 82 8517 9367 पर फोन कर यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी दें. ऑपरेशन गगा में वहां पर से जिले के लोगों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

  • 36 घंटे से यूक्रेन बॉर्डर पर फंसी थीं दो सगी बहन, फिर ऐसे छूट गया साथ

    36 घंटे से यूक्रेन बॉर्डर पर फंसी थीं दो सगी बहन, फिर ऐसे छूट गया साथ

  • नोएडा- ग्रेटर नोएडा में यहां इस तर्ज पर विकसित होगी ग्रीन बेल्ट!, जानें प्लान

    नोएडा- ग्रेटर नोएडा में यहां इस तर्ज पर विकसित होगी ग्रीन बेल्ट!, जानें प्लान

  • Pink vending zone:- इन महिलाओं की मांग पर शहर में बना था वेंडिंग जोन

    Pink vending zone:- इन महिलाओं की मांग पर शहर में बना था वेंडिंग जोन

  • एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

    एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा

  • Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

    Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

  • दिल्ली, IGI एयरपोर्ट..., और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान

    दिल्ली, IGI एयरपोर्ट…, और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान

  • Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

    Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी

  • नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

    नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान

  • फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

    फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह

  • नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार

    नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार

  • नोएडा के लोकल क्षेत्रों में परिवहन विभाग की बसें नहीं रुकती, करें शिकायत होगी कार्रवाई

    नोएडा के लोकल क्षेत्रों में परिवहन विभाग की बसें नहीं रुकती, करें शिकायत होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश

Tags: Greater noida news, Ukraine, War

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *