TV देखने का एक्‍सपीरियंस बदलने जा रही Asus, 3 मार्च को लॉन्चिंग

ताइवान की टेक दिग्‍गज आसुस (Asus) ने घोषणा की है कि वह जल्द एक नए एक्‍सपीरियंस को सामने लेकर आएगी, जो भारतीयों के TV देखने के तरीके को बदल देगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कोई डिवाइस लॉन्‍च करने वाली है या फ‍िर कुछ और अलग। आसुस के सरप्राइज से पर्दा इस हफ्ते के आखिर में हटेगा।  
कंपनी के एक ट्वीट में आसुस ओएलईडी टीवी (Asus OLED TV) के बारे में लिखा है, जिसके दोनों वर्ल्‍ड के लिए बेस्‍ट होने की बात है। मतलब साफ है कि यह सिर्फ TV तो नहीं होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘हू वॉचेज टीवी’ नाम से नया कैंपेन भी शुरू किया है। 

अपने ट्वीट में आसुस ने कहा है कि नए Asus OLED TV का जिक्र किया है। इसे 3 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्‍च किया जाएगा। ट्वीट में व्‍यूअर्स से यह भी पूछा गया है कि क्या दर्शक ‘कभी भी, कहीं भी सिनेमैटिक एक्‍सपीरियंस लेना चाहते हैं?’ 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *