Stocks in News: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए ऐसे स्टॉक्स को चुनना चाहिए, जहां लंबी अवधि में मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए खबरों वाले शेयर को जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार के खुलने से पहले ऐसे शेयरों की लिस्ट पेश हो जाती है, जहां दिनभर एक्शन देखने को मिलता है. इन शेयरों में खबरों के दम पर एक्शन या हलचल देखने को मिलती है, जिससे शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिलता है. अगर निवेशक के तौर पर आप भी शेयर बाजार से दमदार कमाई की उम्मीद कर रहे हैं तो इन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं, जहां खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिले. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है और जहां कमाई भी की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Vedant Fashions के आज नतीजे आने वाले हैं. आज इस शेयर पर नजर बनाकर रखने की सलाह है.
EID parry के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार के लिए बोर्ड ने बैठक बुलाई है.
MCX Gold के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. गोल्ड बॉन्ड की 10वीं सीरीज आज से 4 मार्च तक खुली रहेगी.
BSE 100 पर नजर रहेगी. संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. आज सुबह 8.30 बजे से ये सत्र शुरू होगा.
Rain Industries के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आय में 52 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और मार्जिन घाटा है, हालांकि घाटे में कमी देखने को मिली है.
Nifty 50 पर नजर रहेगी. LIC IPO पर बड़ा अपडेट आया है, 20 फीसदी तक विदेशी निवेश को सरकार की मंजूरी मिल गई है.
⚡️📊आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?जानिए यहां #StockInNews में..@Neha_1007 | @VarunDubey85
🌐#RussiaUkraineZeeReport pic.twitter.com/2JN4xktp7d
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2022
Indus Tower और Bharti Airtel के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. वोडाफोन पीएलसी के साथ इंडसटावर में हिस्सा लेने के लिए करार किया गया है.
Vodafone Idea के शेयर पर नजर रखनी है. 3 मार्च को फंड्स जुटाने पर बोर्ड की बैठक आज है.
Biocon के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. Viatris इंक के बायोसिमिलर्स का एसेट्स खरीदा है.
Tata Motors, Ashok Leyland जैसे ऑटो शेयरों पर नजर रखनी होगी. टू व्हीलर ढोने के लिए बड़े ट्रक पर 3 डेक की इजाजत दे दी गई है.
Maruti Suzuki के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. WagonR का नया वर्जन लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 5.39 लाख रुपए है.