Suhana Khan looking beautiful in white saree, Manish Malhotra shared pictures! सफेद साड़ी में सुहाना खान ने ढाया कहर, मनीष मल्होत्रा ने साझा की तस्वीरें!

bredcrumb

News

oi-Salman Khan

|

सुहाना
खान
अक्सर
सोशल
मीडिया
पर
छाई
रहतीं
हैं
और
उनकी
तस्वीरें
चर्चा
में
रहती
हैं।
शाहरुख
खान
की
बेटी
सुहाना
खान
काफी
समय
से
फिल्मों
को
लेकर
भी
खबरों
में
हैं।
पता
चला
है
कि
सुहाना
खान
एक
शानदार
अभिनय
की
शुरुआत
करने
के
लिए
तैयार
हैं,
लेकिन
इससे
पहले
कि
वह
कैमरे
के
सामने
अपनी
प्रतिभा
के
साथ
प्रशंसकों
के
सामने
आती
हैं,
स्टारलेट
एक
मॉडल
के
रूप
में
सुर्खियों
में
रही
हैं।

हीरो ने मुझे अकेले बुलाया था, मैने मना कर दिया तो फिल्म से निकाल दिया गया- ईशा कोप्पिकरहीरो
ने
मुझे
अकेले
बुलाया
था,
मैने
मना
कर
दिया
तो
फिल्म
से
निकाल
दिया
गया-
ईशा
कोप्पिकर

इस
वक्त
उनकी
कुछ
तस्वीरें
सामने
आईं
हैं
और
सफेद
साड़ी
में
वो
काफी
खूबसूरत
लग
रहीं
हैं।
बॉलीवुड
के
मशहूर
डिजाइनर
मनीष
मल्होत्रा
​​​​ने
इन
तस्वीरों
को
सोशल
मीडिया
पर
साझा
किया
है।

suhana khan, सुहाना खान

सुहाना
की
तस्वीरों
को
अपने
क्लासिक
सफेद
चिकनकारी
लहंगे
में
बैकलेस
चोली
के
साथ
देखा
जा
सकता
है।
इसके
अलावा
सुहाना
ने
स्टेटमेंट
ईयररिंग्स
और
सिंपल
बिंदी
के
साथ
अपने
लुक
को
शानदार
किया।

गौरी
खान
ने
भी
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
तस्वीर
साझा
की
है।
इसके
बाद
लगातार
लोग
इसपर
रिएक्ट
कर
रहे
हैं।
सुहाना
की
मां
गौरी
खान
ने
भी
इस
तस्वीर
पर
रिएक्ट
किया
है।

suhana khan, सुहाना खान

इससे
पहले,
सुहाना
ने
मनीष
मल्होत्रा
​​​​की
लाल
डिजाइनर
साड़ी
में
काम
किया
था
और
उनकी
शैली
को
इंटरनेट
द्वारा
प्यार
किया
गया
था।
बता
दें
कि
सुहाना
खान
को
लेकर
शाहरुख
खान
ने
कुछ
समय
पहले
ऐलान
किया
था
कि,

वो
काफी
जल्दी
फिल्मों
में
नजर
आने
वाली
हैं
और
इसके
लिए
वो
काफी
मेहनत
कर
रहीं
हैं।
कुछ
समय
पहले
ही
उन्होने
अपनी
पढ़ाई
पूरी
की
है।
शाहरुख
खान
हर
चीज
में
उनको
काफी
पसंद
करते
हैं।

  • Pics:
    ज़ोया
    अख्तर
    की
    आर्ची
    फिल्म
    के
    लिए
    सुहाना
    खान

    अगस्त्य
    नंदा
    का
    डांस
    रिहर्सल
    शुरू
  • सुहाना
    खान
    ने
    शेयर
    की
    लाल
    साड़ी
    में
    बेहद
    खूबसूरत
    तस्वीर,
    फैन्स
    ने
    पूछा

    दीपिका
    पादुकोण
    जैसी
    क्यों
    दिख
    रही?
  • IPL
    2022
    ऑक्शन
    में
    आर्यन
    खान-सुहाना
    खान
    की
    फोटो
    वायरल,
    फैंस
    ने
    बोला
    पिता
    शाहरुख
    का
    हमशक्ल
  • IPL
    2022
    नीलामी
    में
    इस
    बार
    नहीं
    शामिल
    होगी
    प्रीति
    जिंटा,
    आर्यन
    और
    सुहाना
    किए
    गए
    स्पॉट!
  • शाहरुख
    खान
    की
    बेटी
    सुहाना
    खान
    इस
    डायरेक्टर
    के
    साथ
    करेंगी
    फिल्म
    करियर
    की
    शुरुआत?
  • साल
    2022
    में
    सुहाना
    खान
    से
    लेकर
    रश्मिका
    तक
    5
    बिग
    डेब्यू,
    अक्षय
    कुमार
    के
    साथ
    करोड़ों
    की
    हिट,
    पूरी
    LIST
  • ब्लैक
    ड्रेस
    में
    इंटरनेट
    पर
    सुहाना
    खान
    ने
    लगाई
    आग,
    कातिलाना
    तस्वीरें
    देख
    उड़ेंगे
    होश
  • शाहरुख
    की
    बेटी
    सुहाना
    खान
    ने
    रात
    में
    की
    जमकर
    पार्टी,
    डीप
    नेक
    ड्रेस
    में
    सबसे
    सेक्सी,
    बवाल
    फोटो
  • सुहाना
    खान
    ने
    इंस्टाग्राम
    पर
    शेयर
    की
    हॉट
    तस्वीर
    और
    दिया
    बेहद
    सेक्सी
    कैप्शन,
    लाखों
    लोगों
    ने
    किया
    कमेंट
  • सुहाना
    खान
    ने
    अपने
    इंस्टाग्राम
    पर
    शेयर
    की
    हैं
    ये
    दो
    तस्वीरें
    और
    सबको
    दे
    दी
    है
    वार्निंग
  • शाहरुख
    खान
    की
    बेटी
    सुहाना
    खान
    न्यूयॉर्क
    से
    फोटो
    शेयर
    कर
    बोलीं-
    दिल
    टूट
    गया
    मेरा
  • Pics:
    सुहाना
    खान
    ने
    न्यूयॉर्क
    में
    दोस्तों
    के
    साथ
    की
    हैलोवीन
    पार्टी,
    शाहरूख
    खान
    के
    जन्मदिन
    पर
    लौटेंगी
    घर

English summary

Bollywood Superstar Shahrukh Khan’s Daughter Suhana Khan looking beautiful in white saree, Manish Malhotra shared pictures!

Story first published: Monday, February 28, 2022, 12:56 [IST]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *