नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन (Sonny Ramadhin) का निधन हो गया है. वह 92 साल के थे. सोनी इंग्लैंड की सरजमीं पर साल 1950 में पहली बार सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य भी रहे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने उनके निधन की जानकारी दी. सोनी के नाम आज भी एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जिसे 65 साल में भी कोई तोड़ नहीं पाया है. रामदीन ने 1957 में टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.
इंग्लैंड के खिलाफ 1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में पदार्पण करने वाले रामदीन ने अपने करियर में 43 टेस्ट मैच खेले और 28.98 की औसत से 158 विकेट चटकाए. सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से मैं वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे सोनी रामदीन के परिवार और मित्रों के प्रति सहानुभूति जाहिर करता हूं.’
इसे भी देखें, जीत के बाद रोहित शर्मा का खिलाड़ियों को खास मैसेज- टीम में अपनी पॉजिशन के बारे में चिंता ना करें
उन्होंने कहा, ‘विश्व क्रिकेट में कदम रखते ही रामदीन ने अपना प्रभाव छोड़ा. 1950 के दौरे पर उनकी शानदार उपलब्धियों की कई कहानियां सुनाई जाती हैं, जब उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर क्रिकेट की ‘स्पिन ट्विन’ जोड़ी बनाई जिससे वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार उसकी सरजमीं पर हराया.’
सोनी रामदीन ने इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत के दौरान लार्ड्स में हुए मैच में 152 रन देकर 11 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज ने 1950 की वह सीरीज 3-1 से जीती थी. सोनी रामदीन ने 1957 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 98 यानी 588 गेंद फेंकी थी और विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में उन्होंने कुल 774 गेंद फेंकी और दोनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक कायम हैं. हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था. रामदीन इस पारी में कुल 2 विकेट ले पाए. उनके 98 में से 35 ओवर मेडन रहे थे. इस मैच की पहली पारी में भी रामदीन ने 31 ओवर गेंदबाजी की और 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Cricket Records, West Indies Cricketer