Shrimad Bhagwat Katha Yagya of Devasthan Department started , Jaipur News in Hindi

1 of 1

Shrimad Bhagwat Katha Yagya of Devasthan Department started - Jaipur News in Hindi





जयपुर । राज्य सरकार के देवस्थान विभाग के सानिध्य में श्री बलदेव मंदिर परशुराम द्वारा में मगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ की शुरुआत हुई। स्वनामधन्य अकिंचन जी महाराज के मुखारविंद से मंगलवार को पहले दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान, सृष्टि वर्णन भीष्म स्तुति का वर्णन किया। श्री अकिंचन जी महाराज ने आज की कथा में शुकदेव जी के आगमन और भगवान के वराह अवतार के प्रसंगों की भावपूर्ण व्याख्या करते हुए श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन देवस्थान विभाग द्वारा स्व. श्री जय दयाल शर्मा मेमोरियल एण्ड चेरिटेबल ट्र्स्ट, निर्मल छाया विकास समिति और जनकल्याण आमेर रोड़ विकास समिति के सहयोग से किया गया है।
श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत से पूर्व राज्य की उद्योग व देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत नेे कलश यात्रा की शुरुआत की। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुतला रावत के साथ कलश यात्रा में करीब 1100 महिलाएं राधानिवास मंदिर आमेर रोड़ से रवाना होकर कथा स्थल श्री बलदेव मंदिर परशुराम द्वारा पहुंची। कलश यात्रा मेें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईबहनों ने फूलों की वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द और प्रदेश की गंगा जमुनी संस्कृति का परिचय दिया।
देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने जयपुर को देवों की नगरी बताते हुए प्रदेश में अमन चैन, प्रेम भाव, सुख-शांति की कामना की। उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग के इस कदम की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सराहना की है।
इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि जयपुर धर्म परायण शहर है। उनके विधानसभा क्षेत्र से इस तरह के आयोजन की शुरुआत के लिए उन्होंने जयपुरवासियों की और से आभार भी व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *