Shilpa Shetty shares the poster of new film introduces herself in and as Sukhi | शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया अगली फिल्म सुखी का पोस्टर

कमबैक के लिए थीं उत्साहित

कमबैक
के
लिए
थीं
उत्साहित

शिल्पा
शेट्टी
12
साल
बाद
हंगामा
2
के
साथ
अपने
कमबैक
को
लेकर
काफी
उत्साहित
थीं।
लेकिन
जिस
दिन
फिल्म
रिलीज़
होनी
थी
उसी
दिन
उनके
पति
राज
कुंद्रा
को
जेल
में
रहने
का
आदेश
दिया
गया।
इसके
बाद
से
शिल्पा
शेट्टी
के
जीवन
का
हर
दिन
संघर्ष
भरा
रहा
है।
शिल्पा
शेट्टी
के
बीते
कुछ
महीने
केवल
उतार
चढ़ाव
में
ही
बीते।

खूब किया गया ट्रोल

खूब
किया
गया
ट्रोल

खबरें
ये
भी
थी
कि
शिल्पा
शेट्टी
ने
अपने
बच्चों
वियान
राज
कुंद्रा
और
समिषा
राज
कुंद्रा
के
साथ
अपने
पति
राज
कुंद्रा
का
घर
छोड़कर
अलग
रहने
का
फैसला
कर
लिया
है।
माना
जा
रहा
था
कि
शिल्पा
नहीं
चाहती
हैं
कि
राज
के
पॉर्न
केस
की
चर्चा
और
उससे
जुड़ी
खबरें
उनके
बच्चों
की
ज़िंदगी
खराब
करें।
इस
बीच
शिल्पा
शेट्टी
के
ढेर
सारी
ऑनलाईन
ट्रोलिंग
का
सामना
करना
पड़ा।

तो
तब
हो
गई
जब
लोगों
ने
शिल्पा
को
इस
बात
के
लिए
भी
सुनाया
कि
उनके
बेटे
वियान
राज
कुंद्रा
ने
शिल्पा
के
साथ
एक
हंसती
मुस्कुराती
तस्वीर
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
शेयर
की।
लोगों
ने
उनके
बेटे
को
भी
ट्रोल
किया।

मज़बूती से खड़ी रहीं शिल्पा

मज़बूती
से
खड़ी
रहीं
शिल्पा

हालांकि
शिल्पा
शेट्टी
जैसा
मज़बूत
व्यक्तित्व
कम
ही
देखने
को
मिलता
है।
उन्होंने
खुद
को
संभालने
के
लिए
थोड़ा
वक्त
लिया
और
उसके
बाद
वो
मुस्कुराते
हुए
कैमरों
के
सामने
वापस
लौटीं।
हर
किसी
ने
शिल्पा
के
हिम्मत
और
हौसले
की
दाद
भी
दी
है।
इस
तरह
कैमरा
के
सामने
आने
के
लिए
बहुत
हिम्मत
चाहिए
और
शिल्पा
ने
अपने
परिवार
के
लिए
वो
हिम्मत
दिखाई।

भगवान पर रखा पूरा भरोसा

भगवान
पर
रखा
पूरा
भरोसा

जब
राज
कुंद्रा
जेल
में
थे
तो
शिल्पा
शेट्टी
ने
भगवान
पर
पूरा
भरोसा
रखा।
उन्होंने
हर
साल
अपने
घर
पर
गणपति
भी
विराजित
किए
और
दूसरी
ओर
वो
वैष्णो
देवी
के
दर्शन
करने
भी
गईं।
आखिरकार
उनकी
दुआएं
काम
आईं
और
राज
कुंद्रा
को
कई
हफ्ते
जेल
में
बिताने
के
बाद
जम़ानत
मिल
गई।

बहन के लिए भी प्रार्थना

बहन
के
लिए
भी
प्रार्थना

लेकिन
इस
बार
शमिता
शेट्टी
भी
इस
मुश्किल
घड़ी
में
शिल्पा
से
दूर
बिग
बॉस
ओटीटी
के
घर
में
बंद
थीं।
हालांकि
शमिता
ने
पहले
ही
दिन
बताया
कि
वो
घर
में
आने
को
लेकर
काफी
असमंजस
में
थीं
क्योंकि
उनका
परिवार
इस
समय
बहुत
ही
बुरे
दौर
से
गुज़र
रहा
है।
लेकिन
चूंकि
शमिता
कमिटमेंट
कर
चुकी
थीं
इसलिए
वो
बिग
बॉस
के
घर
पहुंची।
बिग
बॉस
ओटीटी
के
बाद
शमिता
बिग
बॉस
15
में
पहुंची
और
इस
बार
शिल्पा
ने
उनका
पूरा
साथ
दिया।

पटरी पर लौट चुका है जीवन

पटरी
पर
लौट
चुका
है
जीवन

अब
शिल्पा
शेट्टी
और
उनके
परिवार
का
जीवन
पटरी
पर
लौट
चुका
है।
हाल
ही
में
उन्होंने
अपनी
बेटी
समिषा
का
दूसरा
जन्मदिन
भी
धूमधाम
से
अलीबाग
में
मनाया।
हालांकि,
राज
कुंद्रा
अभी
भी
कैमरों
से
दूरी
बनाकर
ही
चलते
हैं
लेकिन
शिल्पा
शेट्टी
एक
बार
फिर
से
अपनी
अगली
फिल्म
के
साथ
दर्शकों
का
दिल
जीतने
को
तैयार
हैं।
उम्मीद
करते
हैं
कि
सुखी
के
साथ
वो
फिर
से
दर्शकों
का
दिल
जीत
पाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *