
घरेलू शेयर बाजारों की रौनक हुई कम, गिरावट के साथ क्लोजिंग.
नई दिल्ली:
Share Market Updates : अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से 2023 में नीतिगत दरें बढ़ाने की बुधवार की घोषणा के चलते शेयर बाजारों की सेहत अच्छी नहीं दिख रही. आज लगातार दूसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. घरेलू बाजारों को वैश्विक बाजारों के कमजोर रहने की वजह से भी सपोर्ट नहीं मिला. वहीं आज कई सेक्टरों- मेटल, बैंकिंग और ऑटो में गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें
क्लोजिंग पर सेंसेक्स 178.65 अंकों आनी 0.34% की गिरावट लेकर 52,323.33 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 76.10 अंकों यानी 0.48% गिरकर 15,691.40 पर बंद हुआ है. आज के कारोबार के बाद 1347 शेयरों में तेजी आई है, वहीं 1784 शेयर गिर गए है. 149 शेयर स्थिर रहे.
बीएसई मिडकप इंडेक्स में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.3 फीसदी की गिरावट आई है.
अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो बाजार निगेटिव नोट के साथ खुले थे. हालांकि, थोड़ी देर में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स रिकवरी करते नजर आए. निफ्टी ओपनिंग में 15,700 के नीचे खुला था लेकिन फिर इंडेक्स इस लेवल के ऊपर चढ़ गया. सुबह 10.12 बजे सेंसेक्स 52,403.47 पर मूव कर रहा था. इस दौरान इंडेक्स में 98.51 अंकों यानी 0.19% की गिरावट दर्ज की जा रही थी. इस दौरान निफ्टी 15,735.40 के लेवल पर था और इसमें 32.15 अंकों यानी 0.20% की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहा था.
आज ओपनिंग में सेंसेक्स 282.82 अंकों यानी 0.54% की गिरावट लेकर 52,219.16 के लेवल पर खुले. वहीं, निफ्टी 89.30 अंकों यानी 0.57% की गिरावट लेकर 15,678.20 के लेवल पर ओपन हुआ. ओपनिंग में 587 शेयरों में तेजी दर्ज हुई, वहीं 1160 शेयर गिर गए, 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 24 शेयर लाल निशान में खुले हैं.
एशियाई बाजारों में सुबह जापान के निक्केई में 1 फीसदी और S&P 500 में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी.